गुरू मंत्र में राहु ग्रह का कुंडली पर प्रभाव पर बात की जाएगी. राहु को बुद्धि को भम्रित करने वाले ग्रह माना जाता है. राहु की कौन सी बदलेगी आपकी जिंदगी, राजनीति और कूटनीति से राहु का संबंध, राहु की महादशा को शांत करने वाले उपाय
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में राहु ग्रह का कुंडली पर प्रभाव पर बात की जाएगी. राहु को बुद्धि को भम्रित करने वाले ग्रह माना जाता है. राहु की कौन सी बदलेगी आपकी जिंदगी, राजनीति और कूटनीति से राहु का संबंध, राहु की महादशा को शांत करने वाले उपाय, आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.
जीवन में राहु के बिना कुछ भी संभव नहीं है. राहु अगर जन्मकुंडली में 1 घर में अच्छा होकर बैठे तो इंसान को अफसर बनता हैं. अगर राहु खराब हो जाए तो यह इंसान की सोच को शरीर को खराब कर देता है.जन्मकुंडली के दूसरे पर घर में अच्छी अवस्था में बैठा राहु उस इंसान के जीवन में तरक्की देता है साथ ही उस इंसान की सोच भी काफी अच्छी रहती है. तीसरे घर का राहु अच्छा होता है दूसरो की मदद करने वाला होता है. वहीं जब राहु खराब होता है तो वह इंसान अपनी बुद्धि खो देता है. जब चौथे घर का राहु अच्छा होता है तो घर में उस इंसान की ही चलती है. जब चौथे घर का राहु खराब हो जाता है तो उस इंसान को पॉपर्टी का सुख मां का सुख नही मिल पाता है. अगर पाचवे घर में राहु खराब स्थिती में बैठा होता है तो वह अपने ज्ञान को खराब कर देता है. अच्छा हो तो कैसे भी काम करें फलदायक होते है. आप अपने सभी सवालों का जवाब एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में जान सकते है.
गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में बृहस्पति के किस योग से बर्बाद हो सकती है आपकी जिंदगी
गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में किस योग से होती है दुर्घटना
गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में किस दोष के कारण इलाज कराने के बाद भी नहीं भागती है बीमारी