गुरू मंत्र में केतु ग्रह का कुंडली पर प्रभाव पर बात की जाएगी. केतु कुंडली के कौन से घर में शुभ प्रभाव देता है ? मानव जीवन पर केतु का प्रभाव और उपाय ? केतु की कौन सी चाल बदलेगी आपकी जिंदगी ? क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में केतु ग्रह का कुंडली पर प्रभाव पर बात की जाएगी. केतु कुंडली के कौन से घर में शुभ प्रभाव देता है ? मानव जीवन पर केतु का प्रभाव और उपाय ? केतु की कौन सी चाल बदलेगी आपकी जिंदगी ? क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.
जिस इंसान में दूसरो को माफ करने का गुण, अपनों के साथ वफादारी का गुण, माता पिता की बात मानने, संस्कार को फोलो करने वाला अच्छा केतु होता है.
जब केतु खराब होता है बच्चे अपने पिता से कहते है मुझे पाल कर कोई एहसान नहीं किया है. भाई बहनों से जलना. बिना बात की टेशन रखना और किसी के लिए भी बेमतलब के विचार रखना और उस इंसान को परेशान करना, साथ दुसरे लोगों को परेशान करने के लिए अपने आपको तकलीफ पहुंचाते है यह सब खराब केतु है. संसार में ममता, प्यार ये सब केतु की ही देन है.
सोच बनाकर रखना केतु का काम उस सोच को करना राहु का काम होता है.जिसका केतु उत्तम उसका जीवन उत्तम
कुंडली के 8, 9, 10 ,12 घर में बैठा केतु बहुत ही उत्तम होता है. 8वें घर में बैठा केतु इंसान को काम के प्रति सचेत रखता है. जो कम्पनी तरक्की करती है उसका कारण केतु ही होता है. 9वे घर का केतु जिसका अच्छा होता वह इंसान काफी इमानदार, वफादार होता है अपने काम को पूरी निष्ठा के साथ करता है. आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.
गुरु मंत्र: जानिए राहु की महादशा को शांत करने वाले उपाय
गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में राहु की कौन सी चाल दुश्वार कर देगी आपकी जिंदगी
गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से रिश्तों में कलह के लक्षण और उपाय