गुरू मंत्र शो में कुंडली से जाने संयुक्त परिवार में लड़ाई झगड़े पर बात की जाएगी. घर परिवार में सास की बहू से नही बनती है. ननद की भाभी से, जेठानी की देवरानी से नही बनती है. आज इन रिश्तों के खटास को कम किया जा सकता है.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में कुंडली से जाने संयुक्त परिवार में लड़ाई झगड़े पर बात की जाएगी. घर परिवार में सास की बहू से नही बनती है. ननद की भाभी से, जेठानी की देवरानी से नही बनती है. आज इन रिश्तों के खटास को कम किया जा सकता है. ग्रहों की चाल और रिश्तों का कनेक्शन, ज्वॉइंट फैमिली को जोड़े रखने वाले उपाय, सास बहू के बीच कैसे बना रहेगा प्यार, आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.
पारिवारिक कलह के लक्षण और उपाय
सास बहू के झगड़े के लक्षण को कोई भी पहचान नही पाया है. संस्कारों में चलने से लड़ाई झगड़ा नही होता है. लेकिन बदलते लाइफस्टाइल में आज के बच्चे संस्कारों में रखना पसंद नही होता है. जिसके कारण आजकल लड़ाई झगड़ा ज्यादा होता है. पहले महिलाए मांग सिन्दुर और माथे पर बिंदनी जरूर लगाती थी. आजकल नए जमाने को अपनना, अपनी मर्जी से जीना आने वाले भविष्य के साथ खेलने जैसा है. सात्विक रंग को जैसे लाल रंग, संतरी रंग, गोल्डन रंग पहनते है उनकी शादीशुदा लाइफ बहुत अच्छी रहती है. शदी के मंडप में कभी भी नीला और काला कोट नही पहना चाहिए, दुल्हन के ऊपर लाल रंग का जोड़ा और सोना होना बहुत जरूरी होता है. लाल रंग पहनना बहुत ही शुभ होता है.आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.
गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से परिवार के छोटे झगड़े कब बड़े हो जाते हैं
गुरु मंत्र: जानिए जीवन में चमकते चांद की तरह कैसे चमकेगी आपकी किस्मत