Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से परिवार के छोटे झगड़े कब बड़े हो जाते हैं

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से परिवार के छोटे झगड़े कब बड़े हो जाते हैं

गुरू मंत्र शो में कुंडली से जाने लड़ाई झगड़े पर बात की जाएगी. पारिवारिक रिश्तों में कलह के लक्षण ? भाई-बहन, माता पिता से क्यों नहीं बनती ? परिवार के छोटे झगड़े कब बड़े हो जाते हैं, परिवार की लड़ाई का बच्चों पर असर, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है.

Advertisement
Guru mantra: this way of graha effect on family feud in kundali
  • April 12, 2018 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में कुंडली से जाने लड़ाई झगड़े पर बात की जाएगी. पारिवारिक रिश्तों में कलह के लक्षण ? भाई-बहन, माता पिता से क्यों नहीं बनती ? परिवार के छोटे झगड़े कब बड़े हो जाते हैं, परिवार की लड़ाई का बच्चों पर असर, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.
पारिवारिक कलह के लक्षण और उपाय

जब सुर्य ग्रह शुक्र से मिलता है तो राहू खराब हो जाता है. शादिशुदा जीवन में शहू बहुत अहम होता है. जिनकी जन्मकुंडली में राहू खराब हो तो पति पत्नी के रिश्ते में कई परेशानी आती है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है. आपस में झगड़े बढ़ने लगते है. ऐसी स्थिती में जीवन साथी की कही हुई कोई भी बात पसंद नही आती है. 

ग्रहों की चाल से अच्छे या बुरे प्रभाव पड़ते हैं. शानि और बुध जब मिलते है और अच्छे घर में बैठे हो तो इंसान को काफी तरक्की मिलती है. इंसान नौकरी पेशा में बहुत सफलता पाता है, लेकिन जब शनि और बुध का खराब हो तो चाचा के परिवार के साथ कोई ना कोई परेशानी खड़ी कर देते है. और बहन के साथ भी कोई ना कोई तकलीफ बना सकते है. रिश्तेदारी में मकान को लेकर झगड़ा हो सकता है. आपस में लड़ाई के कारण कोर्च कचहरी की परेशानी हो सकती है. आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: जानिए जीवन में चमकते चांद की तरह कैसे चमकेगी आपकी किस्मत

Tags

Advertisement