Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से रिश्तों में कलह के लक्षण और उपाय

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से रिश्तों में कलह के लक्षण और उपाय

गुरु मंत्र: आज गुरू मंत्र में कुंडली से जाने पारिवारिक कलह पर बात की जाएगी. रिश्तों में कलह के लक्षण और उपाय ? भाई-बहन, माता पिता से क्यों नहीं बनती ? परिवार के छोटे झगड़े कब बड़े हो जाते हैं, परिवार की लड़ाई का बच्चों पर असर.

Advertisement
Guru mantra
  • February 22, 2018 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में कुंडली से जाने पारिवारिक कलह पर बात की जाएगी. रिश्तों में कलह के लक्षण और उपाय ? भाई-बहन, माता पिता से क्यों नहीं बनती ? परिवार के छोटे झगड़े कब बड़े हो जाते हैं, परिवार की लड़ाई का बच्चों पर असर, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.
पारिवारिक कलह के लक्षण और उपाय

ग्रहों की चाल से अच्छे या बुरे प्रभाव पड़ते हैं. शानि और बुध जब मिलते है और अच्छे घर में बैठे हो तो इंसान को काफी तरक्की मिलती है. इंसान नौकरी पेशा में बहुत सफलता पाता है, लेकिन जब शनि और बुध का खराब हो तो चाचा के परिवार के साथ कोई ना कोई परेशानी खड़ी कर देते है. और बहन के साथ भी कोई ना कोई तकलीफ बना सकते है. रिश्तेदारी में मकान को लेकर झगड़ा हो सकता है. आपस में लड़ाई के कारण कोर्च कचहरी की परेशानी हो सकती है

जब सुर्य ग्रह शुक्र से मिलता है तो राहू खराब हो जाता है. शादिशुदा जीवन में शहू बहुत अहम होता है. जिनकी जन्मकुंडली में राहू खराब हो तो पति पत्नी के रिश्ते में कई परेशानी आती है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है. आपस में झगड़े बढ़ने लगते है. ऐसी स्थिती में जीवन साथी की कही हुई कोई भी बात पसंद नही आती है. आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में होने वाली दुर्घटना के लक्षण से बचने के उपाय

गुरु मंत्र: जानिए बुध ग्रह और ज्योतिष का रहस्य, बुध को शांत करने के लिए क्या करें दान

गुरु मंत्र: जानिए बुध ग्रह का बुद्धि से क्या कनेक्शन होता है ?

Tags

Advertisement