Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में होने वाली दुर्घटना के लक्षण से बचने के उपाय

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में होने वाली दुर्घटना के लक्षण से बचने के उपाय

गुरु मंत्र: आज गुरू मंत्र में कुंडली के ग्रहों का दुर्घटना से संबंध पर बात की जाएगी. किसकी कुंडली में होते है होने वाली दुर्घटना के लक्षण ? परिवार को दुर्घटना से बचाने के लिए क्या कर सकते हैं

Advertisement
Guru mantra: this way of graha effect on accident in kundali
  • February 21, 2018 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में कुंडली के ग्रहों का दुर्घटना से संबंध पर बात की जाएगी. किसकी कुंडली में होते है होने वाली दुर्घटना के लक्षण ? परिवार को दुर्घटना से बचाने के लिए क्या कर सकते हैं ? दुर्घटना में होने वाली मौत के डर से कैसे मिलेगी मुक्ति, दुकान- करोबार को बुरी नजर से बचाने वाले उपाय, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

कुंडली में दुर्घटना के कारक पापी ग्रह के होने की वजह से होते है. जब भी पापी ग्रह शनि और राहु किसी घर में टक्कर करते है तो उस स्थिती में दुर्घटना होने की स्थिती होती है. जब मंगल खराब स्थिती में होता है या फिर खराब घर में बैठा हो तो यह बड़ी दुर्घटना का सकेंत होता है. जब मंगल लगन में खराब अवस्था में बैठा होता है ऐसी स्थिती में बड़ी दुर्घटना होने का डर रहता है. ऐसी स्थिती में गाड़ी की तेज टक्कर से शरीर के किसी भी हिस्से में चोट आ सकती है. या फिर अपने गुस्से को इतना बढ़ाना की खुद को ही नुकसान पहुचना.

उपाय- इंसान को अनाज दान देना चाहिए. मीठे का दान करने से इस दोष से मुक्ति मिल सकती है. त्यौहार पर मीठे का दान करने से भी इस दोष से मुक्ति मिल जाएगी. दुर्घटना से बचने के लिए पके हुए खाने का दान करना चाहिए. जिस व्यक्ति का बार बार एक्सिडेंट होता हो उस व्यक्ति को कान में सोना धारण करना चाहिए. आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

Tags

Advertisement