गुरू मंत्र में चंद्रमा ग्रह का कुंडली पर प्रभाव पर बात की जाएगी. चांद सा दिखने वाल चांद आपको कष्ट भी दे सकते है. चमकते चांद की तरह कैसे चमकेगी आपकी किस्मत, कुंडली के चंद्रमा को कैसे करें मजबूत, जीवन के संकटों को कैसे रोकेगा चंद्रमा,
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में चंद्रमा ग्रह का कुंडली पर प्रभाव पर बात की जाएगी. चांद सा दिखने वाल चांद आपको कष्ट भी दे सकते है. चमकते चांद की तरह कैसे चमकेगी आपकी किस्मत, कुंडली के चंद्रमा को कैसे करें मजबूत, जीवन के संकटों को कैसे रोकेगा चंद्रमा, आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.
चंद्रमा हमारे जीवन में कैसे लक्ष्मी का काम करते है.
चंद्रमा हमारे जीवन में सुख दुख का काम करते है. चंद्रमा अकेला हो और अच्छी स्थिति में बैठा हो तो जीवन सभी सुख मिलते है. चंद्रमा अपने दोस्तों के साथ जन्मकुंडली के किसी भी घर में बैठे हो तब भी इंसान को जीवन में सभी सुख मिलते है. चंद्रमा इतने नरम, निर्मल है थोड़ा सा भी दुषित होना बर्दाश्त नहीं करते है. चंद्रमा के अंदर हलचल हमारे जीवन पर प्रभावित करती है. पहले घर के चंद्रमा में बहुत अच्छा होता है. दिमाग अच्छा होता है लेकिन इसमें इंसान पहलवान नही होता है. तीसरे घर में चंद्रमा हो तो पुत्र पैदा होता है तो घर में किसी की मौत होती है. 5 वें घर का चंद्रमा बहुत ही कठिनाई होता है ऐसे में व्यापार नहीं चलता है. अगर 5 वें घर में चंद्रमा है और 8,9 घर में पापी ग्रह बैठे हो तो बहुत ही उत्तम होता है. चंद्रमा का 10 वें घर में होना बहुत ही खराब होता है. ऐसे में पैसे की कमी बनाए रखता है. 12 वें घर का चंद्रमा इस जन्म में तो छोडो अगले जन्म में भी गरीब रखता है.
5 वें घर में अगर चंद्रमा हो तो उस इंसान को व्यापार नही करना चाहिए. उसे नौकरी ही करना चाहिए. 7 वां घर में चंद्रमा लक्ष्मी रुप होता है लेकिन ऐसे में गृहस्थी बहुत खराब कर देती. चंद्रमा झोली तो भरते है लेकिन शर्तो को साथ.
गुरु मंत्र: जन्मकुंडली में सूर्य को मजबूत करने वाले अचूक उपाय