Advertisement

गुरु मंत्र: जानिए बुध को शांत करने के लिए क्या दान करें

गुरू मंत्र शो में नौकरी पर बात की जाएगी. ज्योतिष और बुध का क्या कनेक्शन होता है, आपकी कुंडली में बुध अच्छे फल देगा या बुरे, बुध को शांत करने के लिए क्या दान करें,क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है.

Advertisement
gurumantra
  • April 24, 2018 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में नौकरी पर बात की जाएगी. ज्योतिष और बुध का क्या कनेक्शन होता है, आपकी कुंडली में बुध अच्छे फल देगा या बुरे, बुध को शांत करने के लिए क्या दान करें,क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे

जन्मकुंडली में बुध ग्रह बहुत अहम होता है. बुध हमारा दिमाग और नसे है. व्यक्ति कोई भी अपने बुधी और स्वस्थ शरीर से करता है. किसी भी इंसान की बुधी और सेहत अच्छी होती है तो वह अपने जीवन में बहुत ही सफलता प्राप्त करता है. जन्मकुंडली में बुध ग्रह का अच्छी स्थिति में होना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि जब बुध ग्रह खराब होता है तो उस इंसान की बुधि खराब हो जाती है साथ ही वह बीमार रहते है. जो लोग पहले समझदार होते है बाद में डिप्रेशन में चला जाता है तो उस व्यक्ति का बुध खराब होता है. जब भी बुध पापी ग्रह के साथ होता है तो जीवन में कई उतल पुथल रहती है.अगर कुंडली में बुध अकेला हो या अच्छे ग्रह के साथ हो तो व्यक्ति टॉप लेवल का करोबार बनता है. या फिर व्यक्ति बहुत बड़ा सलाहकार बनता है. साथ ही दिमाग से बहुत ही समझदार होता है ऐसे व्यक्ति की समाज में अलग ही मान सम्मान होता है. ऐसे व्यक्ति बेशक रंग रूप में सुंदर न हो लेकिन वह दिमाग से बहुत ही सुंदर होते है. जिनका बुध अच्छा होता है वह कम बोलते है पर जो बोलते है वह बहुत वजनदार होता है. आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: जानिए सेहत और सुंदरता बढ़ाने वाले बुध के उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली में बृहस्पति की महादशा को कैसे करें शांत

Tags

Advertisement