Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में बुध की महादशा के प्रभाव और उपाय

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में बुध की महादशा के प्रभाव और उपाय

गुरू मंत्र में बुध ग्रह का कुंडली पर प्रभाव पर बात की जाएगी. सुर्य के सबसे नजदीक बुध ग्रह होता है. बुध ग्रह को राजकुमार कहा जाता है. ज्योतिष में बुध ग्रह का एक महत्वपूर्ण स्थान है. बुध को शुभ ग्रह माना जाता है. लेकिन कुछ स्थितियों या किसी पापी ग्रह के प्रभाव से बुध हानिकारक भी हो जाता है.

Advertisement
Guru mantra: this way of budh grah change your fate, know budh Effect on kundali
  • March 17, 2018 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में बुध ग्रह का कुंडली पर प्रभाव पर बात की जाएगी. सुर्य के सबसे नजदीक बुध ग्रह होता है. बुध ग्रह को राजकुमार कहा जाता है. ज्योतिष में बुध ग्रह का एक महत्वपूर्ण स्थान है. बुध को शुभ ग्रह माना जाता है. लेकिन कुछ स्थितियों या किसी पापी ग्रह के प्रभाव से बुध हानिकारक भी हो जाता है. कुंडली में बुध की स्थिती ही आपके व्यक्तिव आपके व्यवहार बोल चाल को तय करती है. बुध ग्रह का बुद्धि से क्या कनेक्शन होता है ? सेहत और सुंदरता बढ़ाने वाले बुध के उपाय ? कुंडली में बुध की महादशा के प्रभाव और उपाय क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

बुध ग्रह का सीधा संबंध हमारे बुद्धि से होता है. इंसान के पास बुद्धि होती है तो वह इंसान जीवन में सफलता प्राप्त करता है. बुद्धीवान इंसान अपनी बुद्धी जीवन में सभी प्रकार की मुश्किलों और बाधाओं से बच निकलते हैं. जिस इंसान की जन्मकुंडली में बुध खराब होता है तो इंसान की बुद्धि अव्वल दर्जे की नहीं होती हैं. उस इंसान धर्य की कमी हो जाती है. शरीर उसका पूरा साथ नही देता है. उस इंसान के शरीर में संबंधित बीमारी होती हैं. जो व्यक्ति डिप्रेशन में होता है तो उस इंसान का बुध खराब होता है. बुध अकेला हो जन्मकुंडली में तो इंसान बहुत अच्छा व्यापारी बनता है. ऐसा इंसान जीवन में तरक्की करता हैं. जिनका बुध अच्छा होता है वह व्यक्ति मीठा बोलकर आपना काम निकलवाना अच्छे से जानता है.

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में बृहस्पति के किस योग से बर्बाद हो सकती है आपकी जिंदगी

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में किस योग से होती है दुर्घटना

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में किस दोष के कारण इलाज कराने के बाद भी नहीं भागती है बीमारी

Tags

Advertisement