Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • Guru Mantra: तंगी से छुटकारा दिलाएगा कुंडली में शुक्र का ये खास उपाय

Guru Mantra: तंगी से छुटकारा दिलाएगा कुंडली में शुक्र का ये खास उपाय

Guru Mantra: शुक्र ठीक हो तो भविष्य भी ठीक होता है. शुक्राचार्य राक्षसों को गुरु हैं और देवताओं के गुरु बृहस्पति देव हैं. ये दोनों गुरु अगर जन्मकुंडली में अच्छे हैं तो इंसान सिर्फ धनवान ही नहीं महाधनवान भी बन सकता है. गुरु मंत्र शो में आज शुक्र के वो उपाय भी बताए जा रहे हैं जिससे आपकी तंगी दूर होगी.

Advertisement
This special remedy for Venus in the horoscope will get rid of tightness
  • November 15, 2019 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. शुक्र हमारे जीवनसाथी का कारण है, हमारी जवानी का कारण है, हमारे जोश का कारण है, हमारे अच्छे होने का कारण भी शुक्र ही है. इतना ही नहीं शुक्र का हमारी स्वास्थ्य से भी खास कनेक्शन होता है. जिस इंसान के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होता है उस घर में धन की कभी भी कमी नहीं होती है. 

यदि किसी व्यक्ति के भविष्य के बारे में आप जानना चाहते हैं तो पहले उसके शुक्र की स्थिति को जान लीजिए. शुक्र ग्रह का हमारे जीवन से खास संबंध होता है. कहा जाता है कि अगर शुक्र ठीक हो तो भविष्य भी ठीक होता है. शुक्राचार्य राक्षसों को गुरु हैं और देवताओं के गुरु बृहस्पति देव हैं.

ये दोनों गुरु अगर जन्मकुंडली में अच्छे हैं तो इंसान सिर्फ धनवान ही नहीं महाधनवान भी बन सकता है. इनमें से एक खराब और एक सही तो इंसान तब भी धनवान हो सकता है, लेकिन दोनों ही गुरु खराब स्थिति में हो तो उसे गरीबी से कोई बचाने वाला नहीं रह जाता है. आज शो में शुक्र की उस स्थिति के बारे में बता रहे हैं जो आपको धनवान बना सकता है.

Guru Mantra: कुंडली में ये ग्रह आपको झूठ बोलने पर करता है मजबूर, जानिए उपाय

Guru Mantra: कुंडली में शनि ग्रह का महत्व और कुप्रभाव से बचने के उपाय जानिए

 

Tags

Advertisement