Guru Mantra: आज गुरु मंत्र शो में बच्चों के करियर व पढ़ाई लिखाई पर बात की जाएगी. गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठजी ने बच्चों की पढ़ाई से जुड़े कई उपाय बताए, जिनका इस्तेमाल करने से बच्चों का पढ़ने में खूब मन लगेगा और रिजल्ट भी अच्छा आएगा.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के बारे में बात की गई. अक्सर आपने देखा होगा कि बच्चों का पढ़ने में मन नहीं लगता और वह न जाने कहां कहां की बातों में ध्यान लगाते हैं जिससे उनका भविष्य प्रभावित होता है. अगर आप का बच्चा भी खूब समझाने के बाद कुछ ऐसा ही करता है तो समझ जाइए कि बच्चे की जन्म कुंडली में दोष है. कुंडली में मौजूद दोषों की वजह से वह पढ़ने में मन नहीं लगा पाता.
ऐसे बच्चों को नीले और काले वस्त्रों से दूर रखना चाहिए. अगर आपका बच्चा ये दो रंग के कपड़े पहनेगा तो उसके रिजल्ट हमेशा खराब आएगा. वहीं अगर बच्चा पढ़ता लिखता तो है लेकिन वह पूरा ध्यान पढ़ाई पर नहीं दे पाता तो इसके लिए चंद्र ग्रह का उपाय करें. इस अवस्था में बच्चे की मां को भी भार होता है और मां की सेहत खराब रहती है. इस परेशानी से मुक्ति के लिए चंद्र ग्रहण में 4 नारियल, 400 ग्राम साबूत बादाम, 400 ग्राम तिल और 4 सिगरेट को इकट्ठा कर बच्चे के सिर से 7 बार उवांर कर जल प्रवाह करें…
गुरु मंत्र: अपने घर और परिवार को बुरी नजर से बचाने के अचूक उपाय
गुरु मंत्र: कुंडली देखकर पता लगाएं कि आपके जीवन में संतान सुख है या नहीं