गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की ये चाल निर्धारित करती हैं मनुष्य की आयु, जानिए दुर्घटनाओं से बचने के अचूक उपाय

Guru Mantra: आज इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र शो में एस्ट्रो गुरु जी डी वशिष्ठ जी जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में और इसके साथ ही मनुष्य की आयु निर्धारित करने वाले ग्रहों की चार के बारे में बता रहे हैं . इसके अलावा आज शो में जानेंगे कि हर घटना का हमारी कुंडली से क्या संबंध होता है

Advertisement
गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की ये चाल निर्धारित करती हैं मनुष्य की आयु, जानिए दुर्घटनाओं से बचने के अचूक उपाय

Aanchal Pandey

  • December 18, 2018 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हमारे शो का यही मकसद है कि सभी लोग खुश रहे और सलामत रहें. आज शो में एक ऐसे ही विषय पर बात की जा रही है और आपके जीवन में कभी भी कोई दुख या कठिनाई न आए. मनुष्य के जीवन में हादसा या दुर्घटना कभी पूछ कर नहीं आती है. अक्सर कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि अचानक से कोई हादसा या दुर्घटना हो जाती है, जो हमें सोचने पर मजबूर कर देती है कि हमारे जीवन में ये क्या हो रहा है. आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जाएगी कि क्या दुर्घटना का हमारी कुंडली से कोई कनेक्शन है और हमारे साथ ऐसा क्यों होता है.

अगर हम दुर्घटना की बात करते हैं यानि एक्सीडेंट हो जाना या घर पर चोरी हो जाना. कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपने घर के किसी खास सदस्य को खो देते हैं, ऐसा क्यों होता है और क्या कुंडली में देख कर बताया जा सकता है कि मौत हमारे जीवन में कब लिखी है. हमारे जीवन में जीतनी भी दुर्घटनाएं होती हैं वो सब हमारी कुंडली में निर्धारित होती हैं. कुंडलों में ग्रहों की चाल हमारे भाग्य का निर्धारण करती हैं और लाइफ में होने वाली हर छोटी से बड़ी दुर्घटना इन्हीं के चाल पर निर्धारित होती हैं. जब कोई ग्रह हमारी कुंडली के खराब घर में बैठ जाता है कि समझिए कुछ न कुछ बुरा होने वाला. आज इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी इस विषय पर बात कर रहे हैं…

गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार करें इन देवी-देवताओं की पूजा, पूरी होगी मनोकामनाएं

गुरु मंत्र: पूजा के दौरान मंत्र, माला और जप का सही विधान जानिए

 

Tags

Advertisement