Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में किए गए इन उपायों से पूरा होगा मां बनने का सपना

गुरु मंत्र: कुंडली में किए गए इन उपायों से पूरा होगा मां बनने का सपना

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ दी संतान सुख प्राप्ति का अचूक उपाय बता रहे हैं. इसके लिए आप दूध और घी से बनीं चीजों का भरपूर सेवन करें. गर्भ धारण करने के बाद पंजीरी का सेवन करना फायेदमंंद हो सकता है.

Advertisement
These measures done in the horoscope will be fulfilled with the dream of becoming a mother
  • January 24, 2019 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इस दुनिया में हर औरत की चाह होती है कि कोई उसे मां कहकर पुकारे. कोई किसी कंपनी का सीईओ क्यों न बन जाए, कितना भी पैसा क्यों न कमा ले अगर उसे संतान का सुख नहीं मिलता तो उसका जीवन बहुत ही अधूरा हो जाता है. आज शो में संतान प्राप्ती के बारे में ही बात की जाएगी. कभी कभी औरत का मां बनने का सपना पूरा नहीं हो पाता. संतान का सुख न मिलने पर हर किसी जीवन अधूरा सा हो जाता है. जन्मकुंडली में इंसान की जिंदगी में संतान का सुख लिखा है या नहीं यह उसके मंगल ग्रह पर निर्भर करता है. अगर किसी का भी मंगल कमजोर होगा तो इंसान की शरीर में बच्चा पैदा करने की क्षमता में कमजोरी आ सकती है.

अगर आप भी संतान सुख से वंछित है तो इसके लिए अचूक उपाय अपना सकते है. अगर आप भी संतान का सुख पाना चाहती है तो घी से बनी चीजें, काजू बादाम, पंजीरी खाने गर्भवस्था में फायदेमंद साबित होगा. दूध और घी का सेवन करने से आपका शरीर कमजोर नहीं पड़ेगा. अगर इन सभी चीजों से आप दूर रहेंगे तो आपके गर्भ में पल रहा बच्चा कमजोर भी होगा और गर्भ धारण करने वाले अंडे कमजोर होंगे जिससे आप का मां बनने का सपना अधूरा रह सकता है.

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली से बेरोजगारी दूर कर नौकरी दिलाने वाले अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए हर काम में सफलता दिलाने वाले अचूक उपाय

 

 

Tags

Advertisement