Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: ये अचूक एस्ट्रो उपाय दिलाएंगे आपको कारोबार में तरक्की

गुरु मंत्र: ये अचूक एस्ट्रो उपाय दिलाएंगे आपको कारोबार में तरक्की

Guru Mantra: आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जाएगी कि क्या दुर्घटना का हमारी कुंडली से कोई कनेक्शन है और हमारे साथ ऐसा क्यों होता है. इसी के साथ शो में दुकान और कारोबार को बुरी नजर से बचाने के उपाय बताए जा रहे हैं.

Advertisement
These accurate Astro solutions will give you progress in business
  • December 21, 2018 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आज गुरु मंत्र शो में कारोबार की बात की जा रही है. कारोबार एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर कुछ कहा नहीं जा सकता कि कब एक दम से नुकसान हो जाता है और कब मुनाफा. कई शख्स ऐसे होते हैं जो अपने कारोबार के लिए कितनी भी मेहनत कर लें लेकिन उनको सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है. लेकिन कुछ लोगों बिजनेस में एक के बाद एक कई मुनाफे ही होते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका आपकी जन्मकुंडली से खास कनेक्शन है. आपके कारोबार और कुंडली में तालमेल होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है.

अगर हमारी जन्म कुंडली के अंदर दसवां, दूसरा और चौथा घर बहुत ही अच्छे पोजिशन में बैठा हो. यानि चन्द्रमा, शनि सही हालात में बैठे हुए हों और सूर्य मदद दे रहा हो. तो सारे काम सही होते हैं. लेकिन कारोबार का जो मैन ग्रह है वो बुध है. बुध का मतलब होता है कॉमन सेंस और बुध का मतलब है लेन देन के सही तरीके, अच्छे और बुरे को पहचानना ये सभी गुण एक अच्छे बिजनेसमेन में होने बहुत जरूरी होते हैं. आज गुरु मंत्र शो में जीवन में आनी वाली सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के और जीवन में तरक्की पाने के उपाय पर बात की जाएगी. इसी के साथ कारोबार में तरक्की दिलाने के कई अचूक उपायों पर भी बात की गई है इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में एस्टो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी…

गुरु मंत्र: कुंडली में किए गए ये अचूक उपाय दिलाएंगे आपके बच्चों को एग्जाम में टॉप

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की ये चाल बर्बाद करती है आपके बच्चों का भविष्य

Tags

Advertisement