Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में छिपा है मौत का रहस्य, ये हैं अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली में छिपा है मौत का रहस्य, ये हैं अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के अचूक उपाय

आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जाएगी कि क्या दुर्घटना का हमारी कुंडली से कोई कनेक्शन है और हमारे साथ ऐसा क्यों होता है. इसके अलावा इस पर भी बात की जाएगी की हमारे जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है.

Advertisement
perfect ways to avoid accidental accidents
  • September 27, 2018 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हादसा या दुर्घटना कभी पूछ कर नहीं आती है. अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि अचानक से कोई हादसा या दुर्घटना हो जाती है, जो हमें सोचने पर मजबूर कर देती है कि हमारे जीवन में ये क्या हो रहा है. आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जाएगी कि क्या दुर्घटना का हमारी कुंडली से कोई कनेक्शन है और हमारे साथ ऐसा क्यों होता है. अगर किसी से भी यहां पूछा जाए कि उसे डर किस बात का है तो अधिकांश लोग कहेंगे कि हमें डर मौत का है.

इसके अलावा अगर हम दुर्घटना की बात करते हैं यानि एक्सीडेंट हो जाना या घर पर चोरी हो जाना. कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपने घर के किसी खास सदस्य को खो देते हैं, ऐसा क्यों होता है और क्या कुंडली में देख कर बताया जा सकता है कि मौत हमारे जीवन में कब लिखी है.

इस दुनिया में कोई भी चीज बिना ग्रहों की मर्जी से नहीं होती है. जन्मकुंडली के अंदर जिनके भी मंगल या राहू खराब अवस्था के अंदर होते हैं. उनके जीवन में बहुत बड़ी संभावना एक्सीडेंट की होती है. मंगल और शनि जन्मकुंडली की सुप्रीम पावर होती है. मंगल और शनि जब भी मिलते हैं तो राहू बनता है. घटना घटने से पहले शनि खराब हालात बनाने शुरू कर देता है. इस विषय से जुड़ी कई अहम बातों के बारे में बता रहे हैं एस्ट्रो साइटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी, इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में…

Tags

Advertisement