Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: सपनों का कुंडली से है खास संबंध, गलत दिशा में सोने से आ सकती है बड़ी मुसीबत

गुरु मंत्र: सपनों का कुंडली से है खास संबंध, गलत दिशा में सोने से आ सकती है बड़ी मुसीबत

Guru Mantra: सपनों का दिशा से बहुत गहरा संबंध होता है. दिशा का ज्ञान बहुत ही कम लोगों को होता है. लोग अक्सर कुछ भी करने से पहले सही दिशा का ध्यान नहीं रखते हैं. आज शो में सपनों के साथ-साथ दिशा ज्ञान के बार में भी बात की जा रही है.

Advertisement
The horoscope of dreams is special relation, bad dreams can happen if serious illness
  • July 3, 2019 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.  रात को सोने के बाद सपने हर किसी को आते हैं, लेकिन किसी को अच्छे सपनें आते हैं तो किसी को बुरे सपने. जिसे बार – बार बुरे सपने आते है वो हमेशा परेशान रहता है. सपनों का दिशा से बहुत गहरा संबंध होता है. दिशा का ज्ञान बहुत ही कम लोगों को होता है. लोग अक्सर कुछ भी करने से पहले सही दिशा का ध्यान नहीं रखते हैं. जिसके वजह से कई बार उन्हें इसे लेकर काफी बुरे परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं. आज शो में सपनों के साथ-साथ दिशा ज्ञान के बार में भी बात की जा रही है.

खास बात यह है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी उन्हें इस बात का पता नहीं चलता कि यह सब दिशा की अज्ञानता के कारण हो रहा है. आज गुरु मंत्र शो में दिशा के वास्तु उपाय और दोषों पर ही बातचीत की गई है. जिसमें सबसे पहले बात करते हैं सोने की सही दिशा के बारे हैं. हम कभी भी कहीं भी सो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोने की सही दिशा होने चाहिए नहीं तो इसका आपके पूरे जीवन पर असर पड़ सकता है.

कई बार लोग अपने किसी काम को लेकर बहुत मेहनत करते इतना ही नहीं लाख कोशिशों के बावजूद वो अपने इस काम को करने में असफल हो जाते हैं. जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण होता है दिशा. दिशा को अक्सर लोग बहुत छोटा और मामूली बात समझते हैं, लेकिन वो यह बात समझना नहीं चाहते हैं कि दिशा का हमारे जीवन में कितना महत्व है. आप जो भी काम करते हैं उसकी सही दिशा होनी जरूरी है.

गुरु मंत्र: जानिए धनवान बनने के अचूक ज्योतिषीय उपाय

गुरु मंत्र: कम सैलरी में ज्यादा बचत करने के अचूक उपाय जानिए

Tags

Advertisement