गुरु मंत्र: आज इस शो में पूजा पाठ का जीवन पर प्रभाव बारे में बताया जाएगा. शो में पूजा के सफल विधि के बारें मे बताया जाएगा. घर के मंदिर में क्या सावधानी बरतें ? व्रत टूटने पर क्या करें? क्योंकि पूजा पाठ नियम के अनुसार होने से ही मनोकामना पूरी होती है.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में पूजा पाठ का जीवन पर प्रभाव बारे में बताया जाएगा. शो में पूजा के सफल विधि के बारें मे बताया जाएगा. घर के मंदिर में क्या सावधानी बरतें ? व्रत टूटने पर क्या करें? पूजा पाठ से कैसे मिलेगी सुख- समृद्धि? आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.
पूजा पाठ करते समय जलती हुईं अगरबत्ती से निकलने वाला धुंआ भगवान का प्रसाद होता है इससे हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. पूजा पाठ से करने सही और गलत काम की पहचान हो जाती है. जिसके कारण इंसान अपने घर के लोगों की नहीं अपने दोस्तों की भी मदद करता है. एकान्त में भगवान का पाठ करना चाहिए. कभी भी बिस्तर पर बैठ कर पाठ नहीं करना चाहिए. लेकिन शानि भगवान का पाठ आप बिस्तर पर बैठ कर सकते हैं.
पूजा करते समय क्या सावधानी
घर के अंदर बड़े दिखावा वाला पूजा पाठ नहीं करना चाहिए. गुस्से में कभी भी पूजा पाठ नहीं करना चाहिए. गुस्से में कि गई पूजा से मन को शांति नही मिलती है. घर में बड़ी पूजा पाठ नहीं करना चाहिए क्योंकि घर में अशुभ शक्तिया होती है. मंदिर भगवान का घर होता है मंदिर में किसी भी तरह की अशुभ शक्ति नहीं होती है. इसलिए पूजा हमेशा मंदिर में ही करनी चाहिए. आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.
ये भी पढ़े
गुरु मंत्र: पारिवारिक रिश्तों में कलह के लक्षण और इन्हें खत्म करने के वास्तु उपाय