Advertisement

गुरु मंत्र: कुंडली में बृहस्पति कैसे दिलाएग तरक्की

गुरु मंत्र शो में बृहस्पति ग्रह पर बात की जाएगी, इसी के साथ आपको ये भी पता चलेगा कि कैसे बृहस्पति आपकी कुंडली को प्रभावित करते हैं. केवल इतना ही नहीं, आप शो के माध्यम से बृहस्पति को ठीक करने वाले ज्योतिषीय उपायों के बारे में भी जानेंगे.

Advertisement
Guru Mantra show on how to correct Jupiter planet in horoscope
  • April 21, 2018 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में बृहस्पति ग्रह पर बात की जाएगी.गुरु ग्रह का आपकी जिंदगी पर असर, कुंडली में बृहस्पति कैसे दिलाएग तरक्की, कुंडली में गुरु के लक्षणों को ठीक करने के उपाय, जीवन को प्रभावित करने वाले गुरु को पहचानें, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

आइए गुरुदेव से जानते हैं कि गुरु ग्रह का हमारी जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ता है. पूरे भ्रमाण में जितनी भी हवा चल रही है और हवा की वदह से जितनी भी चीजें गतीमान है, ये सब बृहस्पति की ही कृपा है. इस धरती पर जितने भी जीव हैं उनको किसी न किसी रूप में ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती ही है और इस बृहस्पति के बिना भी जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. . गुरु ग्रह का आपकी जिंदगी पर असर, कुंडली में बृहस्पति कैसे दिलाएगा तरक्की, कुंडली में गुरु ग्रह के लक्षणों को ठीक करने वाले उपाय गुरु ग्रह से संबंधित अगर आपके भी कोई सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में शुक्र की चाल कैसे बनाएगी मालामाल

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में शुक्र की चाल अच्छे फल देगी या बुरे

Tags

Advertisement