Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जन्मकुंडली है शापित तो ये ज्योतिषीय उपाय आएंगे आपके काम

गुरु मंत्र: जन्मकुंडली है शापित तो ये ज्योतिषीय उपाय आएंगे आपके काम

गुरु मंत्र: शो गुरू मंत्र में शापित कुंडली पर बात की जाएगी. आपकी कुंडली शापित है या नही ? शापित कुंडली के लक्षण और उपाय, शापित कुंडली का जिंदगी पर क्या असर पड़ रहा है ? पूर्वजों के कर्म और पुनर्जन्म का कुंडली पर असर ? कुंडली का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है. जानिए किस कारण से शापित कुंडली होती है क्या है शापित कुंडली के लक्षण

Advertisement
guru mantra
  • January 22, 2018 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में शापित कुंडली पर बात की जाएगी. आपकी कुंडली शापित है या नही ? शापित कुंडली के लक्षण और उपाय, शापित कुंडली का जिंदगी पर क्या असर पड़ रहा है ? पूर्वजों के कर्म और पुनर्जन्म का कुंडली पर असर ? क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.
शापित कुंडली के लक्षण
जिस कुंडली में दो तीन पितृ दोष बैठे हो तो उस कुंडली को शापित कुंडली कहते है. जिस जन्मकुंडली में शनि अशुभ हो जाए कुंडली अंधी हो जाए तो वह भी शापिक कुंडली होती है.
जब 10 वें घर में दो दुश्मन ग्रह बैठ जाए तो भी कुंडली शापित हो जाती है.
जन्मकुंडली में शनि की दृष्टि राहु पर हो तो यह भी शापित कुंडली कहलाती है. ऐसे में मकान, लोहा का काम करने से कोट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते है.
उपाय
जब शनि अशुभ हो तो पैसों की बरकत नही हो पाती है. ऐसे में घर में चांदी, चावल और गंगा जल भर के रखना बहुत ही जरूरी है. 10 दृष्टिहीन व्यक्तियो को साल में या 6 महीने में खाना खिलाना चाहिए
शनि की राहु पर दृष्टि हो तो वह शनि और राहु की वस्तुए नरियल और बदाम को जल प्रवाह करें, कुत्तों और कौआ को 10 मिनट तक भोजन कराए. जब तक आप उपाय नही करेंगे तो यह दोष ठीक कर पाना बेहद जटिल हो जाता है. आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

ये भी पढ़े

गुरु मंत्र: पारिवारिक रिश्तों में कलह के लक्षण और इन्हें खत्म करने के वास्तु उपाय

गुरु मंत्र: दुर्घटना से बचाने वाले ये हैं ज्योतिषीय उपाय

Tags

Advertisement