Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की ये चाल दूर करेगी मोटापा और कमजोरी

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की ये चाल दूर करेगी मोटापा और कमजोरी

जन्मकुंडली के अनुसार मोटापा उन लोगों को आता है जिनकी जन्म कुंडली के अंदर बुध और वृहस्पति का आपस में मेल हो जाए या वृहस्पति बुध की राशियों में हो या बुध वृहस्पति की राशियों में हो और इनमें से कोई भी एक ग्रह या दोनों ग्रह खराब हो.

Advertisement
कुंडली
  • December 12, 2017 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: क्या मोटा होना अच्छी सेहत की निशानी है या कमजोर शरीर खराब सेहत की तरफ इशारा करता है. बहुत से लोग ऐसा ही मानते हैं, लेकिन यह सही नहीं है. कई बार आपकी कुंडली में मोटापे और कमजोरी के लक्षण छुपे होते हैं. आज हम आपकी कुंडली में सेहत से जुड़े रहस्यों की बात करेंगे. इसके साथ ही राशियों के मुताबिक आपके दिन का हाल भी जानेंगे.

कई बार देखने में ये आता कि बहुत लोग ऐसे होते हैं जो एक्सरसाइज यानि व्यायाम करते हैं, डाइटिंग करते हैं, कम खाते हैं लेकिन फिर भी मोटापा कम होने का नाम नहीं लेता है. जन्मकुंडली के अनुसार मोटापा उन लोगों को आता है जिनकी जन्म कुंडली के अंदर बुध और वृहस्पति का आपस में मेल हो जाए या वृहस्पति बुध की राशियों में हो या बुध वृहस्पति की राशियों में हो और इनमें से कोई भी एक ग्रह या दोनों ग्रह खराब हो. तो मोटापा पक्का है.

जिन लोगों की जन्म कुंडली के अंदर शुक्र बहुत ही खराब अवस्था के अंदर हो या शुक्र राशि का मेल वृहस्पति के साथ हो तो उन लोगों को भी मोटापा आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको सेहत से जुड़ी परेशानियों से कैसे छुटकारा मिलेगा, कुंडली में मोटापे के लक्षणों को कैसे पहचानें, मोटापे का हमारी कुंडली से क्या संबंध है, शारीरिक कमजोरी का ग्रहों से क्या संबंध है, छोटे बच्चे बार-बार बीमार क्यों पड़ते हैं, बच्चों को बीमारी से बचाने वाला खास उपाय, मोटापे और कमजोरी की सबसे खास जानकारी आपके दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: पारिवारिक रिश्तों में कलह के लक्षण और इन्हें खत्म करने के वास्तु उपाय

गुरु मंत्र: दुर्घटना से बचाने वाले ये हैं ज्योतिषीय उपाय

Tags

Advertisement