Advertisement

गुरु मंत्र: बुध ग्रह का आपकी बुद्धि से क्या कनेक्शन है ?

बुध ग्रह- अगर सूर्य हमारा शरीर है तो बुध हमारी बुद्धि है. हमारी नसें, तंत्रिका तंत्र ये सब बुध है. अगर हमारा शरीर अच्छा ना हो तो हमारी पूरा शरीर और स्वास्थ्य ही बेकार है.

Advertisement
बुध ग्रह
  • December 27, 2017 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बुध का हमारी बुद्धि से सीधा कनेक्शन होता है. बुध को ग्रहों में राजकुमार का दर्जा प्राप्त है. अगर सूर्य हमारा शरीर है तो बुध हमारी बुद्धि है. हमारी नसें, तंत्रिका तंत्र ये सब बुध है. अगर हमारा शरीर अच्छा ना हो तो हमारी पूरा शरीर और स्वास्थ्य ही बेकार है. और अगर बुद्धि अच्छी नहीं है तो हमारी शरीर कितना भी अच्छा हो लेकिन सब बेकार है. इसके कारण से बुध को राजकुमार कहा गया है.

जन्मकुंडली में बुध के खराब स्तिथि में होने पर बुद्धि खराब हो जाती है. ऐसे आदमी में धैर्य की कमी होती है. ऐसे आदमी का शरीर पूरी तरह से साथ नहीं देता है. वहीं मंगल और बुध का मिलने आपको या तो बेहद कामयाब या फिर बहुत खराब कर सकता है.

बुध ग्रह से जुड़े अगर आपके कोई भी सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement