Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में शनि के ये अचूक उपाय दिलाएंगे गरीबी से छुटकारा

गुरु मंत्र: कुंडली में शनि के ये अचूक उपाय दिलाएंगे गरीबी से छुटकारा

Guru Mantra: आज गुरु मंत्र शो में गरीबी दूर करने के उपाय के बारे में बात की जा रही है. इसी के साथ ही कुंडली में शनि और गरीबी की क्या कनेक्शन होता है, शनि को खुश करने के उपाय और गरीबी दूर करने के अचूक उपाय के बारे में भी बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी...

Advertisement
Shani Upay to get rid from poverty
  • November 24, 2018 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आपने अपने पूरे जीवन काल में क्या कोई ऐसा व्यक्ति देखा है जो जीवन भर गरीब रहना चाहता है. तो आपका जवाब होगी नहीं. क्योंकि ऐसा संभव ही नहीं है. इस दुनिया में हर कोई व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है. अमीर चाहे न बनना चाहता हो, लेकिन कोई नहीं चाहता कि उसके घर में दुख और दरिद्रता आए. कहते हैं कि दुख के दिनों के बाद अच्छे दिन जरूर आते हैं, लेकिन उस वक्त क्या करें जब दूर-दूर तक दुख ही दुख दिखाई दे रहे हों. आज शो में इसी विषय के बारे में बात की जाएगी.

जन्म कुंडली के अंदर शनि का खराब होना इंसान को गरीब बनाता है. शनि हमारे हर दुख और सुख के मालिक होेते है. इतना ही नहीं 90 फीसदी तक हमारे सुखों के मालिक शनि ही हैं और ये जह खराब हो जाते हैं तो वो इंसान या तो बहुत ही नीचे तबके का जीवन जीने के लिए या फिर बहुत ही गरीबी का जीवन जीने के लिए मजबूर हो जाता है. कुंजली में अगर शनि किसी खराब घर में बैठा हो तो वा इंसान को दूर तक सोचने ही नहीं देता या यूं कहें उस इंसान की बुद्धि भ्रष्ट कर देता है. शनि और गरीबी के कनेक्शन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में…

Tags

Advertisement