Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में किए गए ये उपाय दूर करेंगे बेरोजगारी, जल्द मिलेगी अच्छी नौकरी

गुरु मंत्र: कुंडली में किए गए ये उपाय दूर करेंगे बेरोजगारी, जल्द मिलेगी अच्छी नौकरी

Guru Mantra: गुरू मंत्र शो में आज नौकरी की समस्या पर बात की जाएगी. इसके साथ ही नौकरी और बेरोजगारी के संबंधित सभी समस्याओं पर भी बात की जा रही है.शो में नौकनी दिलाने वाले अचूक उपाय भी बताए गए हैं,

Advertisement
Removal of these measures done in the horoscope will be unemployment, get good jobs soon
  • December 27, 2018 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बेरोजगारी की समस्या आज की तारीक में एक बहुत बड़ा अभिशाप है.जिस इंसान कोनौकरी नहीं मिलती वो तो परेशान है ही और जिन्हें मिलती है वो भी परेशान हैं. क्योंकि उसे लगता है कि उसे उसके पसंद की नौकरी नहीं मिल रही है, मेरी तरक्की नहीं हो रही है, मुझे अपना बॉस पसंद नहीं है तो बस आज गुरु मंत्र शो में इन्हीं विषयों पर बात की जाएगी. आज शो में आपके भविष्य, आपके करियर और तरक्की की बात की जा रही है. इसके अलावा इस विषय पर भी बात की जाएगी की आखिर आपकी नौकरी कब लगेगी.

बचपन से सभी पेरेन्ट्स चाहते हैं कि हमारे बच्चे अच्छे से पढ़े, अच्छे स्कूल और कॉलेज में पढ़ें ताकि बढ़े होकर कामयाब इंसान बने और तरक्की करें, लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता. लोग कुछ भी कर लेते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिलती है. या फिर उन्हें लगता है कि ये नौकरी मेरे मन मुताबिक नहीं है. वहीं कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो पढ़ते नहीं हैं, लेकिन जीवन में हमेशा तरक्की करते रहते हैं. आज इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र शो में एस्ट्रो साइंटिस्ट जी डी वशिष्ठ जी नौकरी दिलाने के अचूक उपाय के बारे जानकारी दे रहे हैं.

गुरु मंत्र: कुंडली में किए गए इन अचूक उपायों से मिलेगा बुढ़ापे में बच्चों और रिश्तेदारों का साथ

गुरु मंत्र: जानिए कोर्ट-कचहरी और मुकद्दमों से छुटकारा पाने के अचूक उपाए

 

Tags

Advertisement