नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में दुर्भाग्य कुंडली पर बात की जाएगी. दुर्भाग्य कुंडली के लक्षणों को कैसे पहचानें ? सौभाग्य दिलाने वाले सटीक उपाय, जिंदगी के हर संकट होंगे स्वाहा, तरक्की और खुशियों के नए रास्ते खुलेंगे, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.
दुर्भाग्य कुंडली के लक्षण
जब वक्त खराब चलना शुरू हो जाए. जब घर में रखी बचत खर्च होने लगें तो इसे दुर्भाग्य कुंडली दोष कहा जाता है और ऐसा तभी होता है जब जन्म कुंडली का 12वां घर जाग जाए. इस स्थती में इंसान कर्ज के तले डूब जाता है. दुर्भाग्य से मुक्ति पाने के लिए उपाय करना बहुत ही जरूरी है. घर में से नीले और हरे रंग का कपड़ा, पेंट कोई भी वस्तू हो तो उसे हटा दो. बंद घड़ी, तबला, गिटार खोटे सिक्कों को घर से निकाल दें.चिकनी मिट्टी के 100 गोले बना के रोज एक गोली मंदिर में रख देना ऐसा करने से 100 दिन में सारी समस्या खत्म हो जाती है.
सौभाग्य के उपाय
मोती को हमेशा सोने में ही धारण करना चाहिए. हर बृहस्पति वार के दिन मंदिर जाकर पंडित से आर्शीवाद मांगे. ऐसा करने से दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाएगा. शादी में समस्या आ रही है तो 43 दिन छुआरे को पानी में उबाल को उस पानी को ठंडा कर पानी और छुआरे को अलग कर के जल प्रवाह करें ऐसा करने से विवाह से जुड़ी समस्या दूर हो जाएगी. आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.
ये भी पढ़े
गुरु मंत्र: पारिवारिक रिश्तों में कलह के लक्षण और इन्हें खत्म करने के वास्तु उपाय
गुरु मंत्र: दुर्घटना से बचाने वाले ये हैं ज्योतिषीय उपाय
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…