Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्रः इस वजह से नहीं बनती सास-ननद में, करें ये उपाय तो आएगी रिश्तों में मिठास

गुरु मंत्रः इस वजह से नहीं बनती सास-ननद में, करें ये उपाय तो आएगी रिश्तों में मिठास

sister in law and daughter in law fight, daughter in law fight, remedies for sister in law and daughter in law fight, how to mother in law, astro upay, asrto remedies for sister in law in daughter in law, guru mantra, sister in law and mother in law problems, पति पत्नी लड़ाई झगड़ा, घर का लड़ाई झगड़ा, उपाय परिवार सुख शांति

Advertisement
remedies for husband wife fight
  • June 4, 2018 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम में आज परिवार के लड़ाई झगड़े आदि पर बात की जाएगी. इस बारे में गुरु बताएंगे कि कैसे हम अपने घर में सुख शांति बना सकते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि परिवार में छोटे छोटे झगड़े विकराल रूप ले लेते हैं. कितने परिवार इन लड़ाई झगड़ों की वजह से टूट जाते हैं. इसीलिए गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठ जी ने बताया कि आखिर क्यों परिवार में लड़ाई झगड़े होते हैं और इन्हें किन उपायों के द्वारा दूर किया जा सकता है.

आम जिंदगी में आपने अक्सर देखा होगा कि सास-बहू-नंद के रिश्ते में तरकार रहती है. इस तकरार की एस्ट्रों वजह होती है. जिसकी वजह से इन रिश्तों में कलह रहती है और फिर रिश्ते टूटने के तकरार पर आ जाते हैं. ज्योतिषी के अनुसार बहू को लक्ष्मी कहा जाता है. इसे शुक्र के नाम से भी जाना जाता है. ज्योतिषी भाषा में शुक्र को झकटा देने वाला ग्रह माना जाता है. वहीं ननद को बुध ग्रह से जाना जाता है. बुध को बिन पेंदे का लौटा कहा जाता है. इसीलिए जब बुध और शुक्र ग्रह टकराते हैं तो भंयकर लड़ाई होती है. इन ग्रहों की वजह से भाभी और ननद के रिश्ते में दरार आ जाती है.

उपाय: अगर भाभी और ननंद के रिश्ते में न बन रही हो तो ऐसे में एक अचूक उपाय को अपनाएं इससे घर की मूल लड़ाई दूर हो जाएगी. आटे की चक्की लो और उसे दान दें या मंदिर में दे दें. अगर ऐसा न कर पाए तो जल प्रवाह कर दें. इस उपाय को करने से शत-प्रतिशत आपके घर के लड़ाई समाप्त हो जाएंगे और आपके घर की सुख शांति बनी रहेगी.

वीडियो में देखें पूरा शो

गुरु मंत्र : जीवनसाथी से रहती है अनबन तो अपनाएं ये उपाय, सुखमय हो जाएगा वैवाहिक जीवन

गुरु मंत्र: कुंडली में होते हैं होने वाली दुर्घटना के लक्षण, ये उपाय बचाएगा हर हादसे से

 

Tags

Advertisement