इंडिया न्यूज के कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज गुरु जी परिवार के लड़ाई झगड़ों के बारे में बताएंगे कि आखिर ये क्यों होते हैं. गुरु विशिष्ठजी बता रहे हैं कि कैसे परिवार के झगड़ों के लक्षण पहचाने और कैसे इन झगड़ों को हमेशा हमेशा के लिए खत्म करें. इन अचूक उपायों को कर आप अपने घर की सुख शांति बरकरार रख सकते हैं.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में परिवार की सुख शांति की बात की जाएगी. दरअसल हर परिवार में छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े होते रहते हैं. लेकिन जब ये झगड़े विकराल रूप ले लेते हैं तो पूरा घर टूट जाता है और इंसान का सुख चैन छिन जाता है. इसीलिए आज गुरु मंत्र में इस जरूर विषय पर चर्चा की जाएगी. गुरु जी बताएंगे कि कैसे परिवार के कलेश को दूर किया जा सकता है और कैसे परिवार की एकता का बरकरार रखा जाएं.
लक्षण: परिवार में छोटे छोटे झगड़े एक मौके पर आकर घर तोड़ने का रूप ले लेते हैं. इस स्थिति से पहले ही इंसान को समझ जाना चाहिए कि झगड़ा कब सीमा से पार जा रहा है. इसका लक्षण ये है कि इंसान की जब जन्म कुंडली में शनि और बुध जब आपस में मिलते हैं और ये सही स्थान पर बैठे होते हैं तो ये इंसान को तरक्की देते हैं. लेकिन जब ये दोनों ग्रह खराब स्थान पर बैठे और पापी ग्रह के साथ मिल जाए तो व्यक्ति की बहन व चाचा के साथ रिश्ते खराब हो जाते हैं. ठीक इसी प्रकार जब इंसान की जन्म कुंडली में सूर्य और शुक्र आपस में मिलते हैं तो शादीशुदा जिंदगी में कलह आने लगती है.
उपाय: अपने घर में कलेश को समाप्त करने के लिए आप सरल सा उपाय कर सकते हैं ऐसा करने से आपके घर में सभी प्रकार के लड़ाई झगड़े खत्म हो जाएंगे. इसके लिए 108 आम के पत्ते लेकर उन्हें हरे रंग के धागे में पिरोए और इस माला को जिस देवी देवता को आप पूजते हैं उन भगवान को पहनाए. इस उपाय को करीब 11 दिन करें. ऐसा करने से आपके घर के कलेश बहुत जल्द खत्म हो जाएगा. वहीं जिन लोगों की अपनी जीवन साथी के साथ नहीं बन रही व छोटी छोटी बातों पर लड़ाई हो रही है तो ऐसे में आप कांसे के बर्तन में गेरु मिट्टी को भर कर पानी में बहा आएं. ऐसा करने से पत्नी पति के रिश्ते मुधर हो जाएंगे.
वीडियो में देखें पूरा शो
गुरु मंत्र: दुर्घटना से बचाने वाले उपाय, क्या है ग्रहों का एक्सीडेंट से संबंध
गुरु मंत्र: कुंडली में होते हैं होने वाली दुर्घटना के लक्षण, ये उपाय बचाएगा हर हादसे से