गुरु मंत्र : परिवार में झगड़े होने का ये है कारण, जानें उपाय

इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज घर की सुख समृद्धि पर बात की जाएगी. अगर आपके घर में भी रोज रोज झगड़े होते हैं और इससे आप छुटकारा पाना चाहते तो देखिए गुरु मंत्र प्रोग्राम में खास उपाय.

Advertisement
गुरु मंत्र : परिवार में झगड़े होने का ये है कारण, जानें उपाय

Aanchal Pandey

  • April 26, 2018 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज परिवार में होने वाली कलह पर बात की जाएगी. हर परिवार में आए दिन छोटे-छोटे झगड़े होते हैं जोकि चिंता की बात नहीं है लेकिन जब इन्हें समय पर संभाला न जाए तो ये बड़ा कलेश का रूप ले लेते हैं. इसीलिए गुरु मंत्र में इन झगड़ों पर बात की जाएगी कि कैसे इन्हें संभाला जाए और परिवार की सुख शांति बनी रहे.

आज गुरु मंत्र में कई विषयों पर बात की जाएगी, जैसे रिश्तों में कलह के लक्षण और उपाय, भाई-बहन और माता-पिता से क्यों नहीं बनती, परिवार के झगड़ों का बच्चों पर असर, परिवार के छोटे झगड़े कब बड़े हो जाते हैं. इन महत्वपूर्ण विषयों के साथ गुरुजी उपाय और कुंडली के बारे में भी बताएंगे. दरअसल जन्म कुंडली में जब कुछ ग्रह एक साथ बैठते हैं तो घर में झगड़े बढ़ते हैं. जैसे शनि और बुध जब आपस में मिलते हैं तो ये इन्सान को लाभ पहुंचाते हैं. लेकिन अगर ये ग्रह खराब होते हैं तो परिवार के चाचा व बहन के साथ रिश्ते खराब करते हैं.

इसी तरह सूर्य और शुक्र जब भी आपस में जुड़ते हैं तो राहू खराब हो जाता है. जिनकी भी जन्मकुंडली में ये योग बनता है तो जीवनसाथी के साथ रिश्तों में कलह आती है. अगर आपकी भी जीवनसाथी से नहीं बन रही, रोज रोज बहस होती है या प्यार खत्म होता जा रहा है तो समझ जाइए कि आप की कुंडली में इस तरह का योग है. अगर आप भी अपने घर की कलह से छुटकारा पाने चाहते हैं तो आपको सभी तरह के जवाब दे रहे हैं इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठ जी.

वीडियो में देखें पूरा शो

Tags

Advertisement