Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : सेहत और सुंदरता बढ़ाने वाले बुध ग्रह के अचूक उपाय

गुरु मंत्र : सेहत और सुंदरता बढ़ाने वाले बुध ग्रह के अचूक उपाय

इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज बुध ग्रह के बारे में और इसके जुड़े उपाय बताए जाएंगे. बुध ग्रह के प्रभाव की वजह से ही इंसान को सुंदर रूप और स्वस्थ स्वास्थ्य मिलता है. यदि बुध ग्रह सही स्थान पर न हो तो इंसान अपने रूप व सेहत को लेकर परेशान रहता है. जानिए इसके लिए अचूक उपाय.

Advertisement
Remedies for beautiful skin and good health
  • June 2, 2018 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज बुध विषय पर बात की जाएगी. बुध ग्रह हमारी में जीवन कुंडली में सबसे महत्वपूर्ण ग्रहों में से एक है. बुध ग्रह के प्रभाव से इंसान की किस्मत ताला खुल भी जाता है तो ये इंसान को बर्बाद भी कर देता है. बुध ग्रह को कुंडली में राजकुमार की उपाधि दी गई है. इसका कारण ये है कि ये कुंडली में सबसे महत्वपूर्ण ग्रहों में से एक है.

बुध ग्रह का अच्छा और बुरा होने की वजह से सेहत और स्वास्थ्य प्रभावित होता है. जन्मकुंडली में बुध एक ऐसा ग्रह है जिसकी वजह से इंसान को सुंदर रूप देता है और इंसान को दिमाग से चतुर बनाता है. लेकिन इसका विपरीत असर भी बहुत जल्द देखने को मिलते हैं. जिनकी जन्मकुंडली में बुध ग्रह बैठ जाएं तो समझ लीजिए उसे रूप व सेहत संबंधी कोई परेशानी नहीं होती. अगर आप बुध ग्रह से जुड़े कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आपके सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठ जी.

उपाय : एक कांसा की थाली में पूरे देसी घी से लेप दीजिए. इसके ऊपर खांड भी डालिये. इसके बाद गाय का शुद्ध घी ले और थाली में डालिए. इस सामग्री पर 12 कपूर की टिक्की रख दीजिए. इस उपाय को करने के बाद जल प्रवाह में इस सामाग्री को बहा दें. सामान को बहाने के बाद थाली को घर लाएं और वहीं से थाली को अच्छे से धो कर घर वापस लाएं. इसके बाद इस थाली में भोजप करें. ऐसा करने से आपकी सुंदरता व सेहत संबंधी समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे.

नीचे वीडियो में देखें पूरा शो

गुरु मंत्र : बुध ग्रह का खराब प्रभाव आपको कर सकता है बर्बाद

अधिकमास में शनिवार को करें पीपल की पूजा, कोसों दूर रहेंगे दुख

Tags

Advertisement