Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: शराब की लत का शनि से है खास संबंध, ये अचूक उपाय दिलाएंगे छुटकारा

गुरु मंत्र: शराब की लत का शनि से है खास संबंध, ये अचूक उपाय दिलाएंगे छुटकारा

Guru Mantra: शराब एक इंसान को बर्बाद कर देता है. लेकिन क्या आप जानते है कि शराब की लत का आपकी कुंडली से संबंध होता है. ऐसा शनि के प्रभाव से भी होता है. शनि और शराब और बहुत गहरा संबंध है.

Advertisement
sharab chudane ke astro upay
  • November 18, 2018 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. शराब एक इंसान को बर्बाद कर देता है, ये शराब पीने की आदत इतनी बुरी होती है कि एक बार ये लत लग जाए तो जल्दी नहीं छुटने का नाम नहीं लेती. लेकिन क्या आप जानते है कि शराब की लत का आपकी कुंडली से संबंध होता है. ऐसा शनि के प्रभाव से भी होता है. शनि और शराब और बहुत गहरा संबंध है. शनि के कुछ योग यह मनुष्य को शराबी बना देती है. शनि ग्रह के प्रकोप से यह मनुष्य को शराब का आदि बना देता है. इसके अलावा शनि के लिए ऐसा भी कहा जाता है जब शनि अपने प्रभाव में आता है तो व्यक्ति से सबकुछ छीनकर चला जाता है.

मंगल और शनि जन्मकुंडली की सुप्रीम पावर होती है. मंगल और शनि जब भी मिलते हैं तो राहू बनता है. घटना घटने से पहले शनि खराब हालात बनाने शुरू कर देता है. जीवन में होने वाली दुर्घटनाओं का भी हमारी कुंडली से गहरा संबंध होता है. शराब और शनि का क्या कनेक्शन है, शराब की लत से कैसे मिलेगी मुक्ति, कुंडली में शनि के शुभ और अशुभ प्रभाव, शनि के प्रकोप से बचाने वाले उपाय, शराब की लत से छुटकारा पाने के उपाय, कुंडली में शनि के शुभ और अशुभ प्रभाव इन सवालों के जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की ये दशा बनती हैं मौत का कारण

गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार किए गए ये उपाय दिलाएंगे आने वाली बड़ी मुसीबतों से छुटकारा

Tags

Advertisement