Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जीवन में सफलता हासिल करने वाली बोलचाल के बारे में जानिए

गुरु मंत्र: जीवन में सफलता हासिल करने वाली बोलचाल के बारे में जानिए

Guru Mantra: अक्सर लोगों को उनकी कठोर वाणी और चिड़चिड़े व्यवहार के चलते बहुत बार नुकसान झेलना पड़ता है. भाषा एक ऐसा साधन है जिसके सहारे हम अपने सभी काम आसानी से निकलवा लेते हैं. साथ ही भाषा या बोलचाल एक ऐसा साधन है जिसकी वजह से हम अपना अच्छा या बुरा प्रभाव किसी अन्य व्यक्ति पर डालते हैं.

Advertisement
Learn about colloquial success in life
  • June 5, 2019 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अक्सर लोगों को उनकी कठोर वाणी और चिड़चिड़े व्यवहार के चलते बहुत बार नुकसान झेलना पड़ता है. भाषा एक ऐसा साधन है जिसके सहारे हम अपने सभी काम आसानी से निकलवा लेते हैं. साथ ही भाषा या बोलचाल एक ऐसा साधन है जिसकी वजह से हम अपना अच्छा या बुरा प्रभाव किसी अन्य व्यक्ति पर डालते हैं. इसीलिए वाणी से जुड़े हर विषय की जानकारी होनी बहुत जरूरी है.शायद आपने इस विषय पर ध्यान न दिया हो लेकिन इसे वाणी दोष कहा जाता है. जो जीवन में कई परेशानियां खड़ा कर देती हैं.

आज गुरु मंत्र प्रोग्राम में इस विषय से संबधित कई विषयों पर चर्चा की हुई. जैसे आप की कुंडली और आपकी भाषा का क्या संबंध है, क्या खराब बोली की वजह से नुकसान हो रहा है, सफलता दिलवाने वाली बोलचाल कैसी होनी चाहिए. इसी के साथ ही आज गुरु जी बताएंगे की हकलाने और तोतलापन दूर करने के अचूक उपाय जानेंगे. वास्तव में वाणी दोष बुध ग्रह की वजह से उत्पन्न होते हैं. इस विषय में आप ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं या आप हकलाने व तोतलाना पन्न को लेकर मन में सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: बॉस को खुश करने और प्रमोशन पाने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

गुरु मंत्र: जानिए नौकरी में तरक्की दिलाने वाले अचूक उपाय

 

Tags

Advertisement