Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: सही मायने में क्या होता है पितृ पक्ष, जानिए कुंडली में पितृ दोष के खास लक्षण

गुरु मंत्र: सही मायने में क्या होता है पितृ पक्ष, जानिए कुंडली में पितृ दोष के खास लक्षण

इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज पितृ पक्ष पर बात की जाएगी. इसके साथ ही इस बात पर भी चर्चा की जाएगी कि कुंडली में पितृ दोष होने के क्या कारण होते है और इन्हें पहचानने के कौन से लक्षण होते है.

Advertisement
Kundali me Pitra Dosh Ke Lakshan or Karan
  • September 29, 2018 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पितृ दोष कुंडली का एक ऐसा दोष है जिसे कहते हैं कि यह दोष हमें विरासत में मिलता है. जिस व्यक्ति को पितृ दोष होता है उसे जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पितृ दोष वाले व्यक्ति की कभी सेहत ठीक नहीं होती, उसको कभी सुख की प्राप्ति नहीं होती. लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि ये पितृदोष असल मायने में होता क्या है, तो आज हम शो में इस विषय पर भी बात करेंगे.

इन दिनों पितृपक्ष चल रहे हैं, जिसे बहुत से लोग मानते भी हैं और पूजा भी करते हैं, लेकिन सही मायने में ये पितृपक्ष क्या होता है इसे बहुत ही कम लोग जानते हैं. आपने गीता का वो श्लोक जरूर सुना होगा जिसमें श्रीकृष्ण बोलते हैं कि आत्मा कभी नहीं मरती, आत्मा अजर है अमर है, सिर्फ शरीर जाता है यह बात बिल्कुल सही है, लेकिन संसार में 3 तरह की आत्माएं होती हैं, A, B और C. A कैटेगरी की आत्माओं में माफ करना की प्रवृति बहुत अधिक होती है और अच्छे और बुरे का चुनाव बिना किसी स्वार्थ के चुटकी में कर लेती है. इस प्रवृति के लोग जब मरते हैं तो उन्हें इसी कैटेगरी में गिना जाता है.

लेकिन B और C कैटेगरी की आत्माएं क्या होती हैं और कैसी होती हैं. इसके अलावा पितृपक्ष और पितृदोष के विषयों को लेकर आपके जहन में भी कोई सवाल पैदा हो रहा है तो आपके इन सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी, इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में…

Tags

Advertisement