Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कोर्ट कचहरी की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए इन अचूक उपायों को अपनाएं

गुरु मंत्र: कोर्ट कचहरी की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए इन अचूक उपायों को अपनाएं

इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में कोर्ट कचहरी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई. ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए गुरु विशिष्ठजी बता रहे हैं अचूक उपाय.

Advertisement
Vastu Shastra Help to Win Court Cases
  • June 13, 2018 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में कोर्ट कचहरी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई. कोर्ट कचहरी के की परेशानी जन्म कुंडली में मौजूद बुध, शनि और राहु ग्रह की वजह से होता है. इन ग्रहों की विभिन्न स्थिति और चाल इंसान को आबाद या बर्बाद कर देता है. इन्हीं तीन ग्रहों की वजह से इंसान की जिंदगी में कोर्ट कचहरी के योग बनते हैं. जानिए इनसे जुड़े उपाय.

उपाय: कोर्ट कचहरी की समस्या आन खड़ी हो या सालों से आपके घर में कोर्ट केस लटके पड़े हैं तो इसके लिए सबसे पहले सुबह की सबसे पहली रोटी गाय, कुत्ते या कौए को खिलाएं. इसके अलावा अगर आपके घर में फालतू का जंग लगा लोहा, कचड़ा, फालतू की चाबियां पड़े हैं तो उन्हें तुरंत घर से बाहर फेंक दें. इन सब से नकारात्मक चीजों का आगमन होता है. कोर्ट कचहरी की समस्या से निपटने के लिए कौए को खुश कर इनसे निपटा जा सकता है.

अगर आप भी कोर्ट कचहरी की समस्या से निपटना चाहते हैं तो इंडिया न्यूज के खास शो गुरु मंत्र देखिए. इस शो में जाने मानें गुरु विशिष्ठ बता रहे हैं ऐसे अचूक उपाय जिन्हें अपनाकर आप शनि व बुध ग्रह के प्रकोप से बच सकते हैं. बता दें शनि की कई दृष्टि होती हैं. ऐसे में शनि के दृष्टि जब तीसरे, 7वें, 8वें और 10वें घर में होता है तब कोर्ट कचहरी का योग होता है.

गुरु मंत्र: कुंडली में इस दोष की वजह से आती है कोर्ट कचहरी की दिक्कतें, लगाने पड़ते हैं सालों साल चक्कर

गुरु मंत्र: मांगलिक दोष की वजह से पति-पत्नी रहते हैं सदा दुखी, इस दोष की ये है पहचान

Tags

Advertisement