Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कुंडली का कौन सा योग व्यक्ति को बनाता है कंगाल

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली का कौन सा योग व्यक्ति को बनाता है कंगाल

Guru Mantra: किसी के पास बहुत सारी प्रॉपर्टी होती है, लेकिन पैसा नहीं होता. कई लोगों के पास पैसा तो बहुत होता है लेकिन पूरी जिंदगी निकल जाती है वो प्रॉपर्टी नहीं बना पाते हैं. आज गुरु मंत्र शो में इस विषय के बारे में चर्चा की जाएगी कि आखिर वो कौन से ग्रह हैं जो व्यक्ति को कंगाल बना देते हैं.

Advertisement
Know Which Yoga of Kundali makes a person poor
  • January 14, 2019 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कहते हैं पैसा सब कुछ नहीं होता, लेकिन एक व्यक्ति के जीवन में पैसा नहीं है तो उसे जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और पैसा भी अलग-अलग तरीके का होता है. किसी के पास बहुत सारी प्रॉपर्टी होती है, लेकिन पैसा नहीं होता. कई लोगों के पास पैसा तो बहुत होता है लेकिन पूरी जिंदगी निकल जाती है वो प्रॉपर्टी नहीं बना पाते हैं. अगर आपके भी दिन में इस तरह के कुछ सवाल है, तो आज का ये शो आपके ही लिए है.

कई लोग ऐसे होते हैं जिनके पास प्रॉपर्टी बहुत होती है हर राज्य में अपना घर, लेकिन नकद पैसों की बात आए है तो कंगाल होते हैं. प्रोपर्टी का घर जन्म कुंडली का चौथा घर होता है और पैसे का घर दूसरा घर होता है. अगर दूसरे घर के अंदर अगर कोई ग्रह नहीं है तो चंद्रमा खासकर इसके कारक माने जाते हैं. कई बार चंद्रमा बहुत ही खराब अवस्था के अंदर ऐसे घर में बैठे होते हैं, जहां नकद पैसा देते हैं. वो घर होता है कुंडली का 10वां, 11वां और 12वां घर. .. इंडिया न्यूज का खास कार्यक्रम गुरु मंत्र का पूरा शो यहां देखें…

गुरु मंत्र: जानिए अपने घर और परिवार को बुरी नजर से बचाने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की इन चाल की वजह से होते हैं बच्चों और मां-बाप के बीच मनमुटाव

Tags

Advertisement