Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए किस नंबर का घर आपको दिलवाएगा तरक्की और बरकत

गुरु मंत्र: जानिए किस नंबर का घर आपको दिलवाएगा तरक्की और बरकत

इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में घर के शुभ व अशुभ रहने की बात की गई. घर खरीदने के पहले इन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. अगर आपके घर का नंबर 5, 7, 8 हैं तो जानिए कैसे वह आपको शुभ फल देगा.म गुरु मंत्र में घर के शुभ व अशुभ रहने की बात की गई. घर खरीदने के पहले इन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. अगर आपके घर का नंबर 5, 7, 8 हैं तो जानिए कैसे वह आपको शुभ फल देगा.

Advertisement
astro tips for home buy
  • June 21, 2018 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम में आज घर के शुभ व अशुभ होने पर बात की जाएगी. अक्सर घर जब नहीं फलता तो इंसान की जिंदगी नर्क बन जाती है और घर की सुख शांति भंग हो जाती है. इसीलिए घर का शुभ होना अति आवश्यक होता है. घर जब नहीं फलता तो इंसान बीमार रहने लगता है या फिर धन की कमी व बरकत नहीं रहती. जिसकी वजह से जिंदगी खराब हो जाती है. इसीलिए कभी भी नया घर लेते हुए घर की दिशा, लक्की नंबर, योग आदि सभी देखकर चेक करना चाहिए.

दरअसल जिनके घर के नंबर 5, 8, 4,8,9 है वह काफी उत्तम होता है. 5 नंबर का मतलब होता है बुध. बुध वह ग्रह है जो इंसान को शुभ संकेत और सभी कामों को पूरा करवाने में मदद करता है. 5 नंबर का मकान उन लोगों को ज्यादा फलता है जो कारोबारी होते हैं. वहीं 5 नंबर का मकान सरकारी व कला से जुड़े काम करते हैं उनके भी बेहतरीन होता है. इसी तरह बुध के मित्र शुक्र व शनि होते हैं इसीलिए ऐसे लोगों को 8, 3 नंबर के मकान फलते हैं. ऐसे लोगों को 9 नंबर का मकान कभी नहीं फलता.

पूरा शो वीडियो में देखें..

गुरु मंत्र: ऐसे पहचाने कौन सा घर आपके लिए लकी है या अनलकी

गुरु मंत्र: मामा और चाचा से बना कर रखने में ही है फायदा, इन रिश्तों की मदद से मिलती है सफलता

Tags

Advertisement