Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए दशहरे के दिन क्या करना चाहिए और क्या ना करें

गुरु मंत्र: जानिए दशहरे के दिन क्या करना चाहिए और क्या ना करें

Guru Mantra on Dussehra Special: आज 19 अक्टूबऱ को देशभर में दशहरे की धूम देखने को मिल रही है. हिंदू परंपरा के अनुसार दशहरे के दिन रावण का पुतला जलाकर त्योहार को सेलिब्रेट किया जाता है. आज शो में आपको बताया जा रहा है कि दशहरे के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए...

Advertisement
Guru Mantra: Know What to Do and Do not Do on Dussehra
  • October 19, 2018 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दशहरा विजय का पर्व होता है और आज देशभर में दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. हमारे जो शत्रु होते है, हमारे जो दुश्मन हैं अगर हम उन पर विजय पाना चाहते हैं. तो गुरु मंत्र शो में इस विषय पर बात की जाएगी की दशहरा के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. विजयदशमी का दिन सही मायनों में किसी भी ऊर्जा को बढ़ाने के लिए है जो शुभ चीज के लिए हो.

आज के दिन से जो भी आपका खासतौर पर शत्रु है उसका कुछ भी बुरा न करें. लेकिन आप आज के दिन अपने शत्रु को अपने पक्ष में कर सकते हैं. ये तरीका हम आपको समक्षा सकते हैं. दशहरा के मौके पर आज एक भोजपत्र लें. भोजपत्र लेकर केसर के साथ, चमेली के कलम से भोजपत्र पर उसका नाम लिखें, उसके पिता का नाम लिखें जो भी आपको दुखी करता है उसका नाम लिखें. नामकर लिखकर उसका आपको चार फोल्ड करने हैं,

इस भोजपत्र का चार फोल्ड करके शहद की छोटी सी शीशी में ड़ालकर उसे बंद करके कपड़ों की अलमारी में रख दें. इसके बाद हर मंगलवार को उसका नाम लेकर आठ गुड की रोटी बनाइए और रोटी बनाकर कुत्ते और कौओं का खिलाइए. इसके अलावा हर सोमवार को दूध में शहद मिलाकर उसके नाम से आप किसी को भी पीलाते रहें या फिर गरीबों को दान दे दें. आप इतना क्रम करके देखें इससे आपका विरोधी आपके पास आता महसूस होगा. दशहरे के दिन क्या करें और क्या नहीं करना चाहिए इस विषय के बारे में बता रहे हैं एंस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी, इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में…

गुरु मंत्र: दशहरे पर जानिए कैसे करें अपने अंदर मौजूद रावण का वध

Guru Mantra Navratri Special: नवरात्रि के अष्टमी पर मां दुर्गा को प्रसन्न करने वाला अचूक उपाय जानिए

Tags

Advertisement