Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए सपनों का ग्रहों से क्या है खास कनेक्शन

गुरु मंत्र: जानिए सपनों का ग्रहों से क्या है खास कनेक्शन

Guru Mantra: सपना कभी भी सच न हो. पऱ क्या इन सपनों का कोई मतलब होता है, क्या ये सपने किसी ओर इशारा कर रहे होते हैं आज शो में इसी विषय पर बात की जाएगी. इसके साथ ही सभी राशियों के आज के दिन का हाल भी जानेंगे. हमें जो भी सपने आते हैं उनका कोई न कोई मतलब जरूर होता है, लेकिन हमें सपनों का मतलब पता नहीं होता है. हर सपना हमें कोई न कोई संकेत जरूर देता है.

Advertisement
Know what is the special connection of dream planets
  • October 8, 2019 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. रात को सोने के बाद सपने हर किसी इंसान को आते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता कि जब सपना अच्छा होता है तो हम सोचते हैं कि काश ये सपना हकीकत में तब्दील हो जाए और ये सपना बुरा होता है तो हम ये आशा करते हैं कि काश ये सपना कभी भी सच न हो. पऱ क्या इन सपनों का कोई मतलब होता है, क्या ये सपने किसी ओर इशारा कर रहे होते हैं आज शो में इसी विषय पर बात की जाएगी. इसके साथ ही सभी राशियों के आज के दिन का हाल भी जानेंगे…

हम सोते वक्त सपने में अधिकतर ऐसी चीजें या घटनाएं देखते हैं जिनके बारे में हमारा दिमाग हमेशा सोचता है. ऐसी बातें जिनके बारे में हम हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं वह अधिकतर हमें सपने में भी दिखाई देती हैं. लेकिन कई बार हमारे सपने में हम ऐसी घटनाएं भी देखते हैं जिनके बारे में हम कभी सोचते भी नहीं हैं या ऐसी बातें जिनका कहीं से कहीं तक हमसे कोई संबंध नहीं होता है.

हमें जो भी सपने आते हैं उनका कोई न कोई मतलब जरूर होता है, लेकिन हमें सपनों का मतलब पता नहीं होता है. हर सपना हमें कोई न कोई संकेत जरूर देता है. हर सपना कोई न कोई संदेश जरूर देता है. वीडियो में देखें पूरा शो …

गुरु मंत्र: जीवन में सफलता पाने वाली बोली के बारे में जानिए

गुरु मंत्र: कम सैलरी में भी ज्यादा बचत करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

Tags

Advertisement