नई दिल्ली. कोर्ट कचहरी के चक्कर काटना किसी को पसंद नहीं है. कोर्ट जाने से भला कौन खुश हो सकता है. लेकिन फिर भी हम कोर्ट-कचहरी और मुकदमों में न चाहते हुए भी बुरी तरह फंस जाते है. इंडिया न्यूज के गुरु मंत्र शो में आज गुरुदेव जी डी वशिष्ठ से जानिए कुंडली के कौन से योग्य आपको कोर्ट को चक्कर लगवाते है और इस मुकदमों से कैसे बच सकते हैं. राशियों के अनुसार आपके दिन का हाल तो बताएंगे ही साथ ही मुकदमों से छुटकारा दिलाने वाले अचूक उपाय भी जानने को मिलेंगे. सबसे पहले जाने ले मेष राशि वालों के बच्चों का आज पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगेगा, साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती है. वृषभ राशि वाले आज अगर किसी प्रकार का विवाद न बनाए तो उनका कामकाज में अच्छा समय बीतेगा. मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी उत्तम रहेगा.
कुंडली में बुध गृह की वजह से आप कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ते है. शनि और राहु के मेल की वजह से आपको वकीलों के आगे पीछे घूमना पड़ता है. अगर आपकी कुंडली में शनि-राहु और बुध का मेल हो जाए तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. इसी के साथ शादी के बाद आपकों कोर्ट कचहरी के चक्कर भी काटने पड़ते है. जीवन में चल रहे मुकदमों से बचने के लिए हर बुधवार को दो मीठे पान मंदिर की सीढ़ियो पर रखना शुरु करे इससे आपको कोर्ट कचहरी से लंबे समय तक छुटकारा मिलेगा. शनि और राहु एक साथ मिलकर बुध को टक्कर मारते हैं तो आपके घर में प्रॉपटी विवाद होता है, अपनों के साथ लड़ाई-झगड़े होते है. मकान बनेगा, प्रमोशन होगा ऐसे विवाड बढ़ेंगे. इस को खत्म करने के लिए तांबे के लौटे में चावल डालकर तांबे के ढ़क्कन से ढ़ककर उसे जल मे प्रवाह कर दे 43 दिन तक.
गुरु मंत्र: मंगल दोष को दूर करने वाले अचूक उपाय
फैमिली गुरु: नहीं खुल रहा किस्मत का ताला तो जरूर करें ये महाउपाय
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…