गुरु मंत्र: सेहत और सुंदरता बढ़ाने वाले कुंडली में बुध खास उपाय जानिए

Guru Mantra: याद्दाश्त का सीधा संबंध कुंडली में ग्रहों से भी होता है. आज गुरु मंत्र शो में बुध ग्रह का हमारी सेहत और सुंदरता पर भी काफी असर पड़ता है. इस बारे में भी खास बात की गई है. इसके साथ ही सेहत ठीक करने और सुंदरता बढ़ाने वाले अचूक उपाय भी बताए गए हैं.

Advertisement
गुरु मंत्र: सेहत और सुंदरता बढ़ाने वाले कुंडली में बुध खास उपाय जानिए

Aanchal Pandey

  • September 10, 2019 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. अगर कुंडली में शनि दोष, बुध दोष, बृहस्पति दोष और राहु दोष हो तो इंसान को भूलने की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कुंडली में इन दोषों की वजह से व्यक्ति को भूलने की बीमारी हो जाती है. बुध का हमारी बुद्धि से खास कनेक्शन होता है. बहुत से लोगों को भूलने की बीमारी होती है. याद्दाश्त का सीधा संबंध कुंडली में ग्रहों से भी होता है. आज गुरु मंत्र शो में बुध ग्रह का हमारी सेहत और सुंदरता पर भी काफी असर पड़ता है. इस बारे में भी खास बात की गई है.

वहीं इसके लिए इन ग्रह दोषों को खत्म करने के लिए कुछ अचूक उपाय करने की आवश्यकता होती है. राहु को अगर अच्छा करना है तो बुध का साथ चंद्रमा व शनि के साथ जोड़ना चाहिए. वो शख्स हर बात को कुछ ही देर में भूल जाता है. उसके ये भूलने की आदत उस शख्स के साथ-साथ दूसरों के लिए भी परेशानी बन जाती है. भूलने की यह बीमारी अगर हद से ज्यादा बढ़ जाए तो यह एक गंभीर रूप धारण कर लेती है.

जिस भी व्यक्ति की कुंडली में यह दोष है वह हरे रंग के चश्मा लगाएं. दूसरा, रांगे की गोली को जेब में रखें. इससे राहु की ताकत बढ़ेगी. बृहस्पति को मजबूत करने के लिए सोना गले में धारण करना और रोजाना चंदन का तिलक का लगाना. साथ ही चांदी की डिब्बी में केसर भर कर जेब में रखों. वीडियो में देखें पूरा शो …

गुरु मंत्र: तरक्की कैसे दिलाता है गुरु गृह, जानिए अचूक उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली में शुक्र की ये चाल दिलाएगी तंगी से छुटकारा

Tags

Advertisement