Guru Mantra: गुरु मंत्र शो में आज भगवान शिव की तीसरी आंख के बारे में बात की जा रही है. भगवान शिव की तीसरी आंख का राज हर कोई जानना चाहती हैं. भगवान शंकर हमेशा अपनी तीसरी आंख बंद करके रखते हैं और यह आंख तब खुलती है जब भगवान शंकर को गुस्सा ज्यादा आने लगता है.
नई दिल्ली. सोमवार को दिन भगवान शंकर का दिन होता है. इस दिन भगवान शिवजी की आराधना की जाती है. भगवान शिव के बारे में के बारे में तो सभी लोग बहुत कुछ जानते हैं. शिव का विवाह, उनकी पूजा, संगत आदि. लेकिन क्या आप भगवान शिव की तीसरी आंख का रहस्य जानते हैं.
भगवान शिव की तीसरी आंख का राज हर कोई जानना चाहती हैं. भगवान शंकर हमेशा अपनी तीसरी आंख बंद करके रखते हैं और यह आंख तब खुलती है जब भगवान शंकर को गुस्सा ज्यादा आने लगता है.इसके अलावा क्या आप जानते हैं शिव जी के सिर पर चंद्रमा क्यो है और शिव के गले में सांप का क्या महत्व है.
जानिए शिव स्वरूप का हमारे जीवन पर प्रभाव, रुद्राक्ष का शिव से क्या संबंध है, न सा रुद्राक्ष चमकाएगा आपकी किस्मत बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.
Guru Mantra: घर और ऑफिस में नकारात्मक ऊर्जा या बुरी शक्ति से बचने के उपाय जानिए
Guru Mantra: परिवार में सुख शांति बरकरार रखने वाले अचूक उपाय जानिए
https://youtu.be/CTdVC3JXD20