Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए भाग्य को चमकाने वाला अचूक ज्योतिषीय उपाय

गुरु मंत्र: जानिए भाग्य को चमकाने वाला अचूक ज्योतिषीय उपाय

Guru Mantra: जीवन में कामयाबी का हमारे भाग्य से भी गहरा नाता होता है. आज गुरु मंत्र शो में कुंडली और कामयाबी के कनेक्शन के बारे में बात की जाएगी. इसके अलावा नाकमयाबी और सुर्य के कनेक्शन के बारे में भी बात की जाएगी.

Advertisement
Know the Perfect Astrology Wondering Fate
  • February 24, 2019 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कहते हैं इस दुनिया में भगवान की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता है. कामयाबी और नाकमयाबी सभी कुंडली और भाग्य से जुडे होते हैं. कई बार मनु्ष्य कामयाब होने के लिए हर तरह से मेहनत करता है, लेकिन इतना करने के बावजूद उसके हाथ सिर्फ नाकमयाबी ही लगती है. इसका मतलब यह नहीं की वो ध्यान से मन लगाकर काम नहीं कर रहा है. जीवन में कामयाबी का हमारे भाग्य से भी गहरा नाता होता है. आज गुरु मंत्र शो में कुंडली और कामयाबी के कनेक्शन के बारे में बात की जाएगी. इसके अलावा नाकमयाबी और सुर्य के कनेक्शन के बारे में भी बात की जाएगी.

दरअसल सूर्य के प्रभाव से हमारा जीवन अत्यधिक प्रभावित होता है. साथ ही सूर्य हमारी सेहत व कामकाज को प्रभावित करता है. हमारे जीवन में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. इसी तरह सूर्य देव की पूजा करना बेहद महत्वपूर्ण बताया जाता है. कहा जाता है सूर्य न हो तो वनस्पति न हो. साथ ही सृष्टि का निर्माण बेहद मुश्किल है. इसीलिए भगवान सूर्य की महत्ता को देखते हुए सूर्य देव के बारे में हम आज आपको जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं. आज गुरु मंत्र शो में सूर्य से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की गई. जैसे सूर्य देव का कौन सा योग नाकामयाबी देता है.

गुरु मंत्र: जानिए भाग्य का कुंडली के ग्रहों से क्या संबंध होता है

गुरु मंत्र: बुढ़ापे में होने वाली तकलीफों को दूर करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

Tags

Advertisement