Advertisement

गुरु मंत्र: जानिए दिमाग तेज करने के अचूक और रामबाण उपाय

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में आज दिमाग और याद्दाश्त विषय पर बात की जाएगी. अगर कुंडली में शनि दोष, बुध दोष, बृहस्पति दोष और राहु दोष हो तो इंसान को भूलने की परेशानियों से जूझना पड़ता है. इसके लिए अपनाएं ये अचूक उपाय.

Advertisement
Know the exact ways to sharpen your mind
  • January 27, 2019 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अक्सर लोग याद्दाश्त कमजोर और भूलने की समस्या से परेशान रहते हैं. एक लेवल तक तो इस परेशानी को अनदेखा किया जा सकता है लेकिन जब यह हद से ज्यादा बढ़ जाए तो यह एक गंभीर रूप धारण कर लेती है. याद्दाश्त का सीधा संबंध कुंडली में ग्रहों से भी होता है.

अगर कुंडली में शनि दोष, बुध दोष, बृहस्पति दोष और राहु दोष हो तो इंसान को भूलने की परेशानियों से जूझना पड़ता है. इन दोषों की वजह से व्यक्ति को भूलने की बीमारी हो जाता है. इसके लिए इन ग्रह दोषों को खत्म करने के लिए कुछ अचूक उपाय करने की आवश्यकता होती है. राहु को अगर अच्छा करना है तो बुध का साथ चंद्रमा व शनि के साथ जोड़ना चाहिए. जिस भी व्यक्ति की कुंडली में यह दोष है वह हरे रंग के चश्मा लगाएं. दूसरा, रांगे की गोली को जेब में रखें. इससे राहु की ताकत बढ़ेगी. बृहस्पति को मजबूत करने के लिए सोना गले में धारण करना और रोजाना चंदन का तिलक का लगाना. साथ ही चांदी की डिब्बी में केसर भर कर जेब में रखों.

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की इन चाल की वजह से होती हैं आपके जीवन में अचानक दुर्घटनाएं

गुरु मंत्र: कुंडली में किए गए इन उपायों से पूरा होगा मां बनने का सपना

Tags

Advertisement