Guru Mantra: घर के सुख और शांति के माहौल को बच्चों की बुरी आदते भंग कर देती हैं. बच्चों की चोरी करने की आदत ऐसी है जो माता पिता को मुसीबत में डाल देते हैं. गुरु मंत्र शो में बच्चों को चोरी की आदत से छुटकारा दिलवाने के अचूक उपाय बता रहे हैं.
नई दिल्ली. अक्सर आपने देखा होगा बच्चा झूठ बोलना, चोरी करना बातों को छिपना और बदतमीजी करने लगता है. तो इसका सीधा अर्थ है कि आपका बच्चा बुरी संगत में फंस गया है और उसकी बुद्धि काम नहीं कर रही. इसी वजह से वह अच्छी सीख को सीखता नहीं है और मां पिता के संस्कार ग्रहण नहीं करते और घर सही व्यवहार नहीं करते. इन सभी का लेना देना सीधा बच्चे की जन्म कुंडली से होता है.
शो में एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी बच्चों की इन आदतों को छुड़ाने के कुछ अचूक उपाय बता रहे हैं. इन बुरी आदतों से बच्चों को दूर रखने के लिए माता-पिता को बच्चे को बिजी रखना चाहिए. ऐसे बच्चे एनर्जी से भरपूर होते हैं. गुरुवार के दिन दूध का दलिया बनाकर ईश्वर को भोग लगाकर बच्चे को खाने को दें. इसके अलावा ऐसे बच्चों के लिए बृहस्पति मजबूत करने के लिए बच्चों के गले में पीले रंग का धागा पहनाएं. बच्चा सुबह स्कूल जाएं तो वह तिलक कर के निकलें. बच्चे को चांदी के साथ मूंगा पहनाएं और बच्चे को काला व नीले रंग से दूर रखें. ये सभी उपाय इन बुरी आदतों से आपके बच्चों की रक्षा कर सकते हैं. इसके अलावा पूरा शो गुरु मंत्र देखने के लिए यहां क्लिक करें…