Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कर्ज से छुटकारा पाने के अचूक एस्ट्रो उपाय

गुरु मंत्र: जानिए कर्ज से छुटकारा पाने के अचूक एस्ट्रो उपाय

Guru Manta: आज गुरु मंत्र शो में कर्ज के विषय पर बात की जाएगी. शो में इसके साथ ही कर्ज से मुक्ती पाने के अचूक उपाय भी बताए जा रहे हैं. गुरु मंत्र में एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी कर्ज और कुंडली के कनेक्शन बारे में बताएंगे.

Advertisement
Know the Accurate Astro Remedy Of Getting Rid Of Debt
  • January 16, 2019 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अक्सर हमें ऐसा लगता है कि कर्ज तो वो लोग लेते हैं जो जिनके पास पैसे नहीं होते हैं. आजकल की दुनिया का सबसे बड़ा सच यह है कि सभी बिजनेसमैन भी कर्ज लेते हैं, लेकिन चुका नहीं पाते. बहुत बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं. आज इस विषय पर बात कऱेंगे कि जब बिजनेसमैन और इंडस्ट्रियलिस्ट जब उन पर कर्ज चढ़ जाता है तो उनकी कुंडली में कौन से योग होते हैं जो उनके जीवन में ये परिस्थितियां आ जाती हैं. आज गुरु मंत्र में कर्ज और कुंडली के कनेक्शन बारे में बात की जा रही है.

कर्ज उस पर डिपेंड करता है कि आप काम क्या कर रहे हो और किस काम के लिए कर्ज ले रहे हो. कुंडली में यह भी देखा जाता है कि किस काम के ऊपर कर्जा बनना लिखा है और किस काम पर कर्जा बनना नहीं लिखा. इसी तरह से लोगों के दो, चार, छह तक भी काम होते हैं, जिनमें कुछ प्रोडक्ट पर उसको केवल प्रॉफिट ही आता है और कुछ प्रोडक्ट पर केवल नुकसान ही आता है. अगर आप भी कर्ज की समस्या से परेशान हैं, या एक बार कर्ज चुकाने के बाद फिर से कर्ज में डूब चुके हैं और इस कर्ज के छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज शो में इन्हीं विषयों पर बात की जाएगी…

गुरु मंत्र: जानिए जीवन से कंगाली दूर कर अमीर बनने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली का कौन सा योग व्यक्ति को बनाता है कंगाल

 

Tags

Advertisement