Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: चांद की तरह किस्मत चमकाने वाले अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

गुरु मंत्र: चांद की तरह किस्मत चमकाने वाले अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

Guru Mantra: आज शो में चंद्रमा विषय पर बात की जाएगी. चंद्रमा का हमारी कुंडली में क्या महत्व है, चंद्रमा का हमारदे जीवन से क्या लेना देना है. इसका हमारी जीवन पर कितना और क्या असर पड़ता है. चंद्र ग्रह से जुड़े अगर आपके जहन में भी कोई सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में. 

Advertisement
Know sure astrological remedies that your destiny shine like a moon
  • August 26, 2019 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली: भगवान शिव के सिर पर सुशोभित चंद्रमा का हमारी कुंडली से खास संबंध होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर शंकर भगवान के सिर पर चंद्रमा क्यों सजे होते हैं. चंद्रमा और भगवान शिव का क्या खास संबंध है या फिर इन्हें लेकर क्या पौराणिक कथाएं हैं. आज शो में चंद्रमा से जुड़े रहस्यों के बारे में बात की जा रही है. शो में आज के विषय हैं – चमकते चांद की तरह कैसे चमकेगी आपकी किस्मत, कुंडली के चंद्रमा को कैसे करें मजबूत, जीवन में आने वाले संकटों को कैसे रोकेगा चंद्रमा, साथ ही राशियों के अनुसार, आपके दिन का हाल भी होगा.

चंद्रमा की अच्छी और बुरी स्थिति की आपके जीवन के सुख और दुख को निर्धारित करती है. सुख-दुख जो रुपए-पैसे, वाहन के सुख, प्रॉपर्टी के सुख से जुड़ा हुआ है. अगर आपकी कुंडली में चंद्र ग्रह अच्छा तो ये सभी अच्छा लेकिन अब चंद्रमा बुरा तो इनमें से बहुत सारे हिस्सों के लिए आधी से ज्यादा दुनिया तरस रही है. आज शो में चंद्रमा विषय पर बात की जाएगी. चंद्रमा का हमारी कुंडली में क्या महत्व है, चंद्रमा का हमारदे जीवन से क्या लेना देना है.

इसका हमारी जीवन पर कितना और क्या असर पड़ता है. चंद्र ग्रह से जुड़े अगर आपके जहन में भी कोई सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में. 

गुरु मंत्र: शुक्रवार को इस विधि से करें मां लक्ष्मी की पूजा, पूरी होंगी सारी मनोकामनाएं

गुरु मंत्र: शुक्र ग्रह की ये चाल बनाएगी आपको मालामाल

Tags

Advertisement