नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो गुरू मंत्र में शुक्र और महा लक्ष्मी पर बात की जाएगी. आज शुक्रवार है यानी मां लक्ष्मी का दिन. मां लक्ष्मी की कृपा से लोगों के घर पर धन की वर्षा होती है. मां लक्ष्मी और शुक्र का क्या कनेक्शन होता है ? कुंडली में शुक्र की चाल अच्छे फल देगी या बुरे ? कमजोर शुक्र कौन सी बीमारियां देता है ? शुक्र को शांत करने के लिए क्या दान करें, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.
जिनका शुक्र अच्छा होता है उन लोगों को बचपन से ही काफी अलग अलग शॉक होता है. और जिन बच्चों का कोई शॉक नही होता है जो चुपचाप से सबकी बात मान लेते है और झुठ नहीं बोलते है उनका शु्क्र खराब होता है. जिन लोगों का सातवा घर अच्छा होता है वह आगे चल कर अच्छी कमाई करते है. ये ही मां लक्ष्मी और शुक्र का कनेक्शन.
जन्म कुंडली का सातवां घर कुंडली का आधार होता है. हमारी कुंडली में सातवां घर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि सातवें घर से जीवन साथी देखा जाता है सातवे घर से ही पैसा देखा जाता है. इंसान को जीवन साथी अच्छा मिलेगा या खराब इस सब जानकारी सातवें घर से मिलती है. जब कोई वस्तु चोरी होती है तो उसका ज्ञान भी सातवें घर में छिपी होती है. सातवा घर शुक्र के गुण दिखे हुए होता है. जिनका सातवा घर अच्छा होता है. उन महिलाओं को मेकअप का काफी शॉक होता है. उनके पति भी उनके मेकअप खर्चा करते है. आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.
गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में बृहस्पति की चाल को ठीक करने के उपाय
गुरु मंत्र: कुंडली में खराब मंगल ग्रह की बीमारी से बचने वाला टोटका
गुरु मंत्र: बुध ग्रह का बुद्धि से होता है कनेक्शन, दिलवाता है तरक्की
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…