गुरु मंत्र: जानिए कुंडली के अनुसार मंत्र, माला और जप का सही विधान

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम में एस्ट्रो साइंटिस्ट जी डी वशिष्ठ जी आज मंत्र माला जप और तप के सही विधान के बारे में बताएंगे है. इसके साथ ही सभी राशियों के आज के दिन के हाल पर भी बात की जाएगी. आज हम बात कर रहे हैं पूजा अर्चना की, मंत्र उच्चारण की.

Advertisement
गुरु मंत्र: जानिए कुंडली के अनुसार मंत्र, माला और जप का सही विधान

Aanchal Pandey

  • November 11, 2018 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पूजा अर्चना हम सभी करते हैं, सभी लोग चाहते हैं कि भगवान हमसे प्रसन्न हो जाएं और हमारी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाए. इसके लिए कुछ लोग मंत्र और तप का भी सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंत्र माला जप का सही विधान क्या है. आज शो में इसी विषय पर बात की जाएगी कि मंत्र माला जप और तप का सही विधान क्या है. इसके साथ ही सभी राशियों के आज के दिन के हाल पर भी बात की जा रही है.

आज हम बात कर रहे हैं पूजा अर्चना की, मंत्र उच्चारण की. कुछ लोग सालों साल ये करते रहते हैं इसके बावजूद उनकी मनोकामनाएं पूरी नहीं होती. सारी दुनिया अपने ग्रह योग लेकर नहीं पैदा होते कि वो अपनी लाइफ में सारे ही काम कर सके. बृहस्पति जब कुंडली के बहुत ही अच्छे घरों में होते हैं तो किताब या ज्योतिष प्रीडिक्ट करता है इसके पास अलोकिक शक्ति, अलोकिक ताकत या परमात्मा तक भी पहुंचने की ताकत है या दुआएं पाने की ताकत है.

जन्मकुंडली ही यह डिसाइट करती है कि कौन सा इंसान पूजा कर सकता है. उसी के अंदर जब बृहस्पति किसी खराब घर में बैठा हो या किसी दूसरे ग्रहों की वजह से हो जाए तो वहीं पर लाल किताब भी प्रीडिक्ट करती है कि ये सिर्फ इस जहां का मालिक होगा, ये सिर्फ इस जहां कि लिए पैदा हुआ. अगर आप भी मंत्र माला जप का सही विधान जानना चाहते है तो जरूर देखें इंडिया न्यूज का खास कार्यक्रम गुरु मंत्र एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी के साथ….

गुरु मंत्र: शनि के इस अचूक उपाय से छुड़ाए शराब पीने की बुरी लत

गुरु मंत्र: जानिए शनि के प्रकोप से बचने के सरल और अचूक उपाय

Tags

Advertisement