Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कोर्ट कचहरी के चक्कर से छुटकारा दिलाने वाले उपाय

गुरु मंत्र: जानिए कोर्ट कचहरी के चक्कर से छुटकारा दिलाने वाले उपाय

गुरू मंत्र में कोर्ट कचहरी पर बात की जाएगी. कुंडली में देखिए कोर्ट केस का योग है या नही, ग्रहों की चाल मुकदमों से बाहर निकालेगी. एक गवाही कब पड़ जाती है भारी, कोर्ट कचहरी के चक्कर से छुटकारा दिलाने वाले उपाय

Advertisement
guru mantra
  • March 29, 2018 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में कोर्ट कचहरी पर बात की जाएगी. कुंडली में देखिए कोर्ट केस का योग है या नही, ग्रहों की चाल मुकदमों से बाहर निकालेगी. एक गवाही कब पड़ जाती है भारी, कोर्ट कचहरी के चक्कर से छुटकारा दिलाने वाले उपाय, आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

जन्म कुंडली के सारे बुध ग्रह के दायरे में घुमते है. शनि और राहु का मेल हो जाए तो जन्म कुंडली के कोर्च कचहरी का योग होता है. जब जन्मकुंडली में 8वें और 10 वें घर में राहु बैठा होता है तो जीवन में कोर्ट कचहरी के ज्यादा चांस होता है. जन्मकुंडली में राहु और शनि के मेल ऐसे घर में हो जाए जहां बुध खराब दशा में बैठा हो तो इस स्थिती में न केवल कोर्टकचहरी का मामला होता है बल्कि इंसान के जेल जाने के चांस ज्यादा बढ़ जाते है.

ज्यादा कोर्ट केस उस समय होता है जब घर बन रहा होता है. या फिर घर में मरम्मत काम चल रहा होता है. कई बार नए घर में शिफ्ट होने के दौरान भी कोर्ट कचहरी के मामले समाने आते है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन सभी कामों से शनि ग्रह का आगमन होता है. जन्मुकंडली में शनि, राहु और बुध ही कोर्टकेस देते है. किसी भी सवाल का जवाब जानने के लिए आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी से सवाल पूछ सकते है.

गुरु मंत्र: जानिए केतु की कौन सी चाल बदलेगी आपकी जिंदगी

गुरु मंत्र: जानिए जीवन में राहु की महादशा को शांत करने के उपाय

गुरु मंत्र: नवरात्रि में इस मंत्र का जाप करने से हर समस्या होगी दूर

Tags

Advertisement