Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए सपनों का हमारी कुंडली और जीवन से क्या है संबंध

गुरु मंत्र: जानिए सपनों का हमारी कुंडली और जीवन से क्या है संबंध

Guru Mantra: हमें जो भी सपने आते हैं उनका कोई न कोई मतलब जरूर होता है, लेकिन हमें सपनों का मतलब पता नहीं होता है. हर सपना हमें कोई न कोई संकेत जरूर देता है. हर सपना कोई न कोई संदेश जरूर देता है

Advertisement
Know our horoscope and our relationship with life
  • July 20, 2019 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सपना हर किसी को आता है, लेकिन बहुत सी बार ऐसा होता कि जब सपना अच्छा होता है तो हम सोचते हैं कि काश ये सपना हकीकत में तब्दील हो जाए और ये सपना बुरा होता है तो हम ये आशा करते हैं कि काश ये सपना कभी भी सच न हो. पऱ क्या इन सपनों का कोई मतलब होता है, क्या ये सपने किसी ओर इशारा कर रहे होते हैं आज शो में इसी विषय पर बात की जाएगी. इसके साथ ही सभी राशियों के आज के दिन का हाल भी जानेंगे…

हम सोते वक्त सपने में अधिकतर ऐसी चीजें या घटनाएं देखते हैं जिनके बारे में हमारा दिमाग हमेशा सोचता है. ऐसी बातें जिनके बारे में हम हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं वह अधिकतर हमें सपने में भी दिखाई देती हैं. लेकिन कई बार हमारे सपने में हम ऐसी घटनाएं भी देखते हैं जिनके बारे में हम कभी सोचते भी नहीं हैं या ऐसी बातें जिनका कहीं से कहीं तक हमसे कोई संबंध नहीं होता है.

हमें जो भी सपने आते हैं उनका कोई न कोई मतलब जरूर होता है, लेकिन हमें सपनों का मतलब पता नहीं होता है. हर सपना हमें कोई न कोई संकेत जरूर देता है. हर सपना कोई न कोई संदेश जरूर देता है. वीडियो में देखें पूरा शो …

गुुरु मंत्र: कुंडली में खराब बृहस्पति को ठीक करने के अचूक उपाय जानिए

गुरु मंत्र: कुंडली में बृहस्पति कैसे दिलाएगा तरक्की, जानिए अचूक उपाय

Tags

Advertisement