गुरु मंत्र: जानिए बुध का आपकी बुद्धि और कुंडली से खास कनेक्शन

Guru Mantra: बुध ग्रह से कुंडली से खास कनेक्शन होता है, जो कि हमारी जिंदगी में काफी असर भी ड़ालता है. बुध को लाल किताब के अंदर भी शक्तिमान माना जाता है. बुध को कुंडली में राजकुमार की उपाधि मिली हुई हैं. बुध सूर्य के सबसे निकट होता है. इसका हमारे जीवन पर सकारात्मक असर पड़ता है.

Advertisement
गुरु मंत्र: जानिए बुध का आपकी बुद्धि और कुंडली से खास कनेक्शन

Aanchal Pandey

  • July 14, 2019 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. बहुत ही कम लोगों को यह पता रहता है कि बुध का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है. बुध ग्रह से कुंडली से खास कनेक्शन होता है, जो कि हमारी जिंदगी में काफी असर भी ड़ालता है. बुध को लाल किताब के अंदर भी शक्तिमान माना जाता है. जिस इंसान की बुद्धि काम करती है उसका सब कुछ ठीक रहता है. लेकिन अगर किसी की बुद्धि ही नहीं काम की और उसके अंदर दिक्कतें आ गई तो फिर वो हर जगह फंस जाता है. बुध ग्रह को बुद्धि का सूचक माना जाता है.

बुध को कुंडली में राजकुमार की उपाधि मिली हुई हैं. बुध सूर्य के सबसे निकट होता है. इसका हमारे जीवन पर सकारात्मक असर पड़ता है. जिस इंसान की जन्मकुंडली में बुध खराबी पर आई इसकी पहचान ये होती है कि उस व्यक्ति में धैर्य की कमी हो जाती है. सेहत ठीक नहीं रहती और नसों संबंधी परेशानियां होती हैं. जिंदगी में तनाव का शिकार हो जाते हैं.

वहीं जब मंगल और बुध का मेल हो जाए तो इंसान को काम न मिलने की वजह से डिप्रेशन का शिकार हो जाता है. बुध जब अकेला हो कुंडली में तो व्यक्ति दिमाग से चतुर होता है. इस प्रकार के लोग खूब तरक्की हासिल करते हैं. बुध जिन कुंडलियों में अच्छे होते हैं वह काफी समझदार होते हैं और लोगों की परख अच्छी तरह से जानते हैं.

गुरु मंत्र: जानिए चंद्रमा का आपकी सफलता से कनेक्शन

गुरु मंत्र: जन्मकुंडली में चंद्रमा को मजबूत करने के अचूक उपाय जानिए

https://youtu.be/NB4flZqHhkk

Tags

Advertisement