Guru Mantra: आपका घर किस दिशा में है ये सबसे महत्वपूर्ण बात है, दक्षिण मुखी घर में सबसे ज्यादा परेशानी होती है. एक बात हम आपको बताने चाहते हैं और वो ये है कि वास्तु का मतलब नहीं है कि आप अपने घर में तोड़फोड़ कर चीजों को इधर से उधर कर दें.
नई दिल्ली. दिशा का हमारे जीवन में कितना महत्व है. आप जो भी काम करते हैं उसकी सही दिशा होनी जरूरी है. आज शो में इस विषय पर बात की जा रही है किस दिशा में सोने से आप धनवान बन सकते हैं. हमें जो भी सपने आते हैं उनका कोई न कोई मतलब जरूर होता है, लेकिन हमें सपनों का मतलब पता नहीं होता है. वास्तु दोष के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, लेकिन वास्तु दोष हमारी जिंदगी को बर्बाद करके रख सकता है.
हम सभी के जहन में ये सवाल अक्सर घूमता है कि क्या हमारे घर का सामान सही दिशा में रखा है या नहीं? अगर आप भी अपने जहन में उठते ऐसे ही सवालों के जवाब को जानना चाहते हैं तो आज का ये शो आप लोगों के लिए खास है. आज इस शो में आपके घर के वास्तु से जुड़ी बातें जैसे कि दिशाओं का हमारे जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है और दिशा खराब होने के क्या लक्ष्ण होते हैं ऐसे ही विषय पर चर्चा की जाएगी.
आपका घर किस दिशा में है ये सबसे महत्वपूर्ण बात है, दक्षिण मुखी घर में सबसे ज्यादा परेशानी होती है. एक बात हम आपको बताने चाहते हैं और वो ये है कि वास्तु का मतलब नहीं है कि आप अपने घर में तोड़फोड़ कर चीजों को इधर से उधर कर दें. आप अपने घर के सामान की दिशा को बदलकर भी वास्तुदोष को ठीक कर सकते हैं. वास्तु में सबसे घातक ये है कि आपके घर की सीढ़ियों उत्तर मुखी दिशा में न बनवाएं. जीवन में आधी से ज्यादा मुसीबतें वास्तु के कारण होती हैं.